featured देश बिहार राज्य

सुशील मोदी ने किया आरजेडी पर वार कहा, अगले चुनाव में राजद को जनता दिखाएगी नो एंट्री का बोर्ड

shusil lalu सुशील मोदी ने किया आरजेडी पर वार कहा, अगले चुनाव में राजद को जनता दिखाएगी नो एंट्री का बोर्ड

पटनाः आगामी चुनावों को देखते हुए देश की राजनीति पूरी तरह गर्म है। ऐसी ही राजनीति बिहार में इन दिनों खूब देखने को मिल रही है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राजद को अगले चुनाव में बिहार की जनता उन्हें नो एंट्री का बोर्ड दिखाने वाली है।

shusil lalu सुशील मोदी ने किया आरजेडी पर वार कहा, अगले चुनाव में राजद को जनता दिखाएगी नो एंट्री का बोर्ड

मुख्यमंत्री के लिए घर के बाहर नो एंट्री का बोर्ड

इस दौरान सुशील काफी आक्रामक रुख में नजर आए सुशील ने कहा कि लालू परिवार में हर कोई आंतरिक पावर सेंटर बनने की लड़ाई जीतने के लिए बढ़-चढ़ कर बयानबाजी कर रहा है। पारिवारिक राजनीति की विरासत के जिन दो सपूतों को नीतीश कुमार के चेहरे पर विधान सभा में पहली बार एंट्री मिली। वह सारे लोक-लिहाज ताख पर रख कर अपने घर मुख्यमंत्री के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगवाना चाहते हैं।

गिनाई जीएसटी की उपलब्धियां

साथ ही सुशील मोदी ने ट्वीट में जीएसटी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि लोगों की बढ़ती जरूरतें और विकास की अपेक्षाएं पूरी करने के लिए कर का आधार बढ़ाना जरूरी था। आजादी के बाद मात्र 66 लाख करदाता रजिस्टर हुए थे। लेकिन 1 जुलाई 2017 को GST लागू करने के साहसिक फैसले से एक साल में 48 लाख नए कर दाता बने। 17 करों और 23 उपकरों (सेस) को मिलाकर एक कर व्यवस्था लागू करने से व्यापारिक सुगमता बढ़ी। वहीं कांग्रेस इसे असफल बताने में जुटी हुई है।

 

Related posts

रानीखेत: भारी बर्फबारी में भी बुजुर्गों-दिव्यांगों का मतदान जारी, घर-घर मतदान कराने पहुंच रही टीम

Saurabh

अखिलेश के साथ मंच साझा करते नजर आए मुलायम यादव, शिवपाल को लगा झटका !

mahesh yadav

आगरा: जहरीली शराब पीने से अब तक 10 लोगों की मौत, गांव के दौरे पर पहुंचे एडीजी समेत कई अधिकारी

Saurabh