Breaking News featured उत्तराखंड देश भारत खबर विशेष

क्या गलती सिर्फ त्रिवेंद्र रावत की है

UTTARA क्या गलती सिर्फ त्रिवेंद्र रावत की है

आज उत्तरा बहुगुणा को सब लोग जानते हैं, जानने की वजह यह है कि उत्तरा बहुगुणा को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निलंबित कर दिया है। वजह ये है कि उत्तरा बहुगुणा ने मुख्यमंत्री के साथ बद्तमीजी की। मामला बहुत तूल पकड़ लिया है, लेकिन शायद जो आवाज उठा रहे हैं वह नहीं जानते हैं कि मुख्यमंत्री का पद भी गरिमामई होता है। मुख्यमंत्री से भी बात करने की तमीज होती है। मुख्यमंत्री के लिए भी एक खास लहजा इस्तेमाल होना चाहिए ।उत्तरा बहुगुणा ने सीमा पार कर दिया, मुख्यमंत्री के सामने अनाप-शनाप बोलने लगी, तो भला बताइए कि कैसे मुख्यमंत्री यह सब सुनते रहता। आखिर वह भी एक सुबे का मुख्यमंत्री है, उसको भी अपने पद का ख्याल है।UTTARA क्या गलती सिर्फ त्रिवेंद्र रावत की है

सिर्फ यही नहीं अगर उत्तरा बहुगुणा के इतिहास पर नजर डालें तो शुरूआत से ही उतरा बड़बोली किस्म की है। इससे पहले वह हरीश रावत के साथ भी इसी प्रकार से बात की थी, लेकिन इस मामले को सुलझा लिया गया था। सिर्फ हरीश रावत ही नहीं बल्कि उन्होंने रमेश पोखरियाल निशंक के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया था। तो यह कहना कहां तक सही है कि उत्तरा बहुगुणा ने जो किया वह सही किया। ऐसा भी तो हो सकता है कि मुख्यमंत्री को गुस्सा आ गया हो। गुस्सा आना स्वाभाविक है, मुख्यमंत्री भी आम इंसान हैं और उन्हें भी गुस्सा आ सकता है।

Related posts

गंगा में ख्वाब लिए कूदी ये नन्ही जलपरी, तैरकर जाएगी कानपुर से बनारस

bharatkhabar

दैनिक राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आपके आज के सितारे

Aditya Mishra

सीएम तीरथ रावत ने पलटा त्रिवेंद्र सरकार का फैसला, देवस्थानम बोर्ड से 51 मंदिर बाहर

pratiyush chaubey