featured दुनिया

नांगरहार की राजधानी जलालाबाद में सिख अल्पसंख्यकों के वाहन पर हुआ आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत

01 63 नांगरहार की राजधानी जलालाबाद में सिख अल्पसंख्यकों के वाहन पर हुआ आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में एक आत्मघाती हमला हुआ है जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं यह बात सामने आई है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी के दौरे के ठीक बाद यह धमाका हुआ। यह धमाका पूर्वी अफगानिस्तान के नांगरहार राज्य की राजधानी जलालाबाद में सिख अल्पसंख्यकों के एक वाहन पर हुआ है। बताया जा रहा है कि एक आत्मघाती हमलावर के इस दौरान खुद को बम से उड़ा लिया जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें स्थानीय सिख व हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के 17 लोग शामिल हैं। बता दें कि मृतकों में सिख समुदाय के एक शीर्ष राजनेता भी शामिल हैं।

01 63 नांगरहार की राजधानी जलालाबाद में सिख अल्पसंख्यकों के वाहन पर हुआ आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत

गवर्नर आवास से थोड़ी दूर पर हुआ धमाका

आपको बता दें कि ये धमाका शहर के मध्य में राज्य के गवर्नर के आवास से थोड़ी दूर स्थित एक बाजार मुखाबेरात स्कवॉयर में हुआ, जहां अधिकतर अफगानी अल्पसंख्यक सिखों व हिंदुओं की दुकानें हैं। गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने बताया कि बम इतना शक्तिशाली था कि धमाके में चारों तरफ की दुकानें व मकान ध्वस्त हो गए।

अब तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

राज्य के पुलिस चीफ गुलाम सनायी स्तेनकजाई ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने राष्ट्रपति से मिलने जा रहे सिख अल्पसंख्यकों के वाहन को निशाना बनाया। धमाके की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने अभी तक नहीं ली है।  वहीं इस हमले के पीछे मुख्य कारण आगामी अक्तूबर में होने जा रहे देश के संसदीय चुनाव को माना जा रहा है।जिसमें सिख समुदाय के नेता अवतार सिंह खालसा भी चुनाव लड़ने वाले थे, जिनकी धमाके में मौत हो गई है।

Related posts

30 साल बाद पटना के गांधी मैदान में जन आकांक्षा रैली करने जा रही कांग्रेस

Rani Naqvi

अलीगढ़ में मौत का तांडव, माफियाओं और अवैध फैक्ट्रियों पर पुलिस की छापेमारी हुई तेज

Shailendra Singh

जघन्य अपराध: शायद मनचलों ने बिहार में की नाबालिग की गोली मारकर हत्या

Trinath Mishra