featured दुनिया देश

नौसेना के कमांडर अभिलाष टोमी “जीजीआर” में भाग लेने के लिए आमंत्रित किए गए

navi2 नौसेना के कमांडर अभिलाष टोमी "जीजीआर" में भाग लेने के लिए आमंत्रित किए गए

नौसेना के कमांडर अभिलाष टोमी एक अद्वितीय समुद्री यात्रा करने के लिए तैयार हैं। भारतीय नौसेना का यह अधिकारी गोल्डन सम्मानित ग्लोब रेस (जीजीआर) में भाग लेने के लिए आमंत्रित किए गए हैं। आपको बता दें कि अभिलाष टोमी एकमात्र एशियाई हैं जिनको इस  यात्रा में शामिल होने का मौका मिला। गौरतलब है कि यह यात्रा  आज फ्रांस में लेस सैबल्स डी ओलोन हार्बर से शुरू  हुई है।

 

navi2 नौसेना के कमांडर अभिलाष टोमी "जीजीआर" में भाग लेने के लिए आमंत्रित किए गए

 

 

 

आपको बता दें कि गोल्डन ग्लोब रेस का आयोजन  ब्रिटेन के सर रॉबिन नॉक्स जॉनसन द्वारा 1968 में आरंभ किए गए विश्व के पहले नॉन स्टॉप सरकमनेविगेशन की याद में किया जा रहा है। कमांडर अभिलाष टोमी भारत के सभी  प्रमुख नाविकों में से एक हैं। टोमी ने  सेल के भीतर 2012-13 में ग्लोब की सोलो नॉन स्टॉप सरकमनेविगेशन समेत 53,000 नॉटिकल माइल कवर किया है। वह कीर्ति चक्र, मैक ग्रेगर एवं तेनजिंग नॉर्गे पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं।

उत्तराखंडः उत्तरा बहुगुणा के सम्मान में कांग्रेस मैदान में

कमांडर अभिलाष टोमी भारत की तरफ से  यात्रा करते हुए भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस रेस के अप्रैल 2019 में लेस सैबल्स डी ओलोन में पूरी होने की उम्मीद है। अभिलाष टोमी एकमात्र एशियाई हैं जिनको इस  यात्रा में शामिल होने का मौका मिला। गौरतलब है कि यह यात्रा  आज फ्रांस में लेस सैबल्स डी ओलोन हार्बर से शुरू  हुई है।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

सीएम रावत ने बुलवाई बैठक, रिक्त पदों पर युवाओं को रोजगार उपल्बध कराने के निर्देश

Aman Sharma

ये हैं अनोखी मस्जिद यहां इशारों में पढ़ा जाएगा नमाज

Srishti vishwakarma

अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद फरार हुए सुच्चा सिंह लंगाह

Pradeep sharma