featured देश यूपी राज्य

जीएसटी दिवस पर आजम खान का बयान कहा, आर्थिक बर्बादी के पूरे हुए एक साल

ajam khan जीएसटी दिवस पर आजम खान का बयान कहा, आर्थिक बर्बादी के पूरे हुए एक साल

रामपुरः सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने जीएसटी के एक साल पूरा होने पर केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जीएसटी को नहीं बल्कि आर्थिक बर्बादी को एक साल पूरा हुआ है।

ajam khan जीएसटी दिवस पर आजम खान का बयान कहा, आर्थिक बर्बादी के पूरे हुए एक साल

इन पर लागु हुआ जीएसटी

उन्होंने कहा कि जो सड़क पर फावड़ा चला रहे हैं, इन पर भी जीएसटी लागू होना चाहिए, इन्हें भी मशीन से अपना भाड़ा लेना चाहिए, इनका भी बैंक में एकाउंट होना चाहिए 100 रोज की पगार का, ताकि ये भी मोदी की जानकारी में रहे कि मजदूर ने भी कितना बचाया और कितना खाया और जो बचाया वो नीरव मोदी ले जाए, या फिर कोई नया नीरव मोदी पैदा हो वो ले जाए।

कुछ कहने के लिए शब्द नहीं है

मध्य प्रदेश के मंदसौर में 7 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप और पीड़ित बच्ची के पिता द्वारा आरोपियों को फांसी की सजा की मांग पर सपा नेता आज़म खान ने कहा कि कुछ कहने के लिए शब्द तो हैं नहीं मेरे पास और कहेंगे तो पता नही क्या सजा पाएंगे। देश बहुत ही खतरनाक हालात से गुजर रहा है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्म दिन पर आज़म खान ने अपने ही अंदाज़ में अखिलेश यादव को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शराफत से रामपुर से चुनाब लड़ लें, ये उनके लिए जन्मदिन की मुबारकबाद है।

 

Related posts

पाक का अलर्ट: तालिबान कर रहा है वाघा बार्डर पर हमले की साजिश

bharatkhabar

आप विधायक दिनेश मोहनिया को जमानत

bharatkhabar

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, हिजबुल के टॉप कमांडर कासिम शाह उर्फ जुगनू का भी खात्मा

Rani Naqvi