featured दुनिया

मलयेशिया के पूर्व पीएम नजीब रजाक के ठिकानों पर हुई छापेमारी,27.3 करोड़ डॉलर की संपत्ति का हुआ खुलासा

malaysia pm मलयेशिया के पूर्व पीएम नजीब रजाक के ठिकानों पर हुई छापेमारी,27.3 करोड़ डॉलर की संपत्ति का हुआ खुलासा

नई दिल्ली: घोटालों के मामले में घिरे मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में 27.3 करोड़ डॉलर (लगभग 1850 करोड़ रुपये) की संपत्ति का खुलासा हुआ है । इस छापेमारी में नकद, ज्वेलरी से लेकर लक्जरी हैंडबैग बरामद किए गए हैं। सरकारी कंपनी से 70 करोड़ डॉलर अपने निजी खाते में डालने के आरोपों में रजाक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई। जिस दौरान छापों में 1400 नेकलेस, 2200 अंगुठियां, तीन करोड़ डॉलर के 26 अलग-अलग करेंसी से भरे बैग, 1.93 करोड़ डॉलर मूल्य की 400 से ज्यादा घड़ियां और अन्य मूल्यवान डिजाइनर आइटम बरामद किए गए हैं।

malaysia pm मलयेशिया के पूर्व पीएम नजीब रजाक के ठिकानों पर हुई छापेमारी,27.3 करोड़ डॉलर की संपत्ति का हुआ खुलासा

कई सामान हुए बरामद

पुलिस के व्यापारिक अपराध जांच विभाग के प्रमुख अमर सिंह ने कहा कि बरामद किए गए सामान की कीमत 91 करोड़ रिंगिट (22.5 करोड़ डॉलर) से 1.1 अरब रिंगिट (27.3 करोड़ डॉलर) हो सकती है। सिंह के अनुसार एक नेकलेस की ही कीमत 15 लाख डॉलर बताई गई है। छापे की यह कार्रवाई पिछले महीने की गई थी। पूर्व पीएम के खिलाफ यह कार्रवाई उनके चुनाव हारने के बाद शुरू हुई है।

रजाक पर यह है आरोप

आपको बता दें कि उन पर आरोप है कि एमबीडी नामक सरकारी कंपनी से उन्होंने अपने पसंदीदा लोगों के साथ मिलकर अरबों डॉलर का घोटाला किया है और उससे अमेरिका में रियल एस्टेट लेकर महंगी कलाकृतियां तक खरीदीं।

Related posts

शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, पद से बर्खास्तगी की मांग

Shailendra Singh

यातायात कांस्टेबल को नेता ने मारा थप्पड़, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाली हेंकड़ी

bharatkhabar

प्रियंका गांधी ने झाड़ू लगाना बताया स्वाभिमान और सादगी का प्रतीक

Kalpana Chauhan