featured यूपी

शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, पद से बर्खास्तगी की मांग

बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी के खिलाफ कांग्रेस खोला मोर्चा, पद से बर्खास्तगी की मांग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी की बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा। डीजिटल तरीके ने कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर सतीश त्रिवेदी को पद से बर्खीस्त न किए जाने को लेकर विरोध कर रहे हैं।

बता दें कि छात्रों की बिना वैक्सीनेशन परीक्षाओं को कराए जाने को लेकर भी कांग्रेस कमेटी का धरना चालू है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस कमेटी धरने के माध्यम से युवाओं की आवाज उठाने का काम कर रही है। कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कई नेता और कार्यकर्ता हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर विरोध कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी की EWS यानी गरीबी कोटे से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति हुई थी। मामला सामने आने के बाद अरुण ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया था और सतीश द्विवेदी ने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा कि उनकी और उनके भाई की आमदनी में फर्क है। फिर भी अगर किसी को कुछ गलत लगता है कि वह जांच के लिए तैयार हैं।

वहीं अब कोरोना काल करवाई जा रही परीक्षाओं में विपक्ष की मांग है कि जिन छात्रों की परीक्षा होनी है उनका पहले वैक्सीनेशन करवाया जाए, उसके बाद परीक्षा करवाई जाए।

Related posts

सीएम रावत ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर सहयोग के लिए प्रदेशवासियों का किया आभार व्यक्त

Rani Naqvi

निर्माण क्षेत्र में तेजी के लिए नए नियमों को मंजूरी: जेटली

bharatkhabar

सलमान खान ने किराये पर लिया डुप्लेक्स, हर महीने देंगे लाखों में किराया

Kalpana Chauhan