featured देश राजस्थान राज्य

राजस्थान के राज्यपाल के बयान पर गरमाई सियासत

kalyansingh राजस्थान के राज्यपाल के बयान पर गरमाई सियासत

नई दिल्ली: राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के थप्पड़ वाले बयान पर राजनीति गरमाती नजर आ रही है।उन्होने कहा था कि आरक्षण अधिकार अगर नहीं मिले तो थप्पड़ मारकर छीन लो। उनके इस बयान ने राजस्थान की सियासत में भुचाल मचा दिया है। उनके इस बयान की निंदा करते हुए समानता आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन करने की बात कही है।

kalyansingh राजस्थान के राज्यपाल के बयान पर गरमाई सियासत

यशवंत अग्निहोत्री ने राज्यपाल के बयान की कि निंदा

संयोजक यशवंत अग्निहोत्री ने बताया कि राजस्थान के राज्यपाल द्वारा पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में कहा कि आरक्षण कोई भीख नहीं, एससी, एसटी और ओबीसी के साथ किए पापों का प्रायश्चित है। आरक्षण अधिकार है और यदि कोई इसे छीनने का प्रयास करें तो थप्पड़ मारकर अपना अधिकार छीन लो। अग्निहोत्री ने कहा राज्यपाल का यह बयान असंवैधानिक है। समानता आंदोलन पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगा। गुरुवार को विरोध स्वरूप राज्यपाल का पुतला फूंका जाएगा।

आपको बता दें कि इस साल के अंत में राजस्थान में विधान सभा के चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले राज्यपाल का बयान बीजेपी के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है। इस साल के अंत में विधानसभा की 200 सीटों पर चुनाव होंगे।

Related posts

अखिलेश का योगी पर तंज, कहा- सीएम नहीं जानते लैपटॉप चलाना इसलिए नहीं बांटे

Shailendra Singh

05 दिसंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

उधमसिंह नगर स्किल डेवलपमेंट में अव्वल, नीति आयोग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

piyush shukla