featured खेल दुनिया

फीफा वर्ल्ड कपः अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को और दूसरे मुकाबले में क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से हराया

FIFA77 फीफा वर्ल्ड कपः अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को और दूसरे मुकाबले में क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से हराया

मंगलवार को अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से हराया और दूसरे मुकाबले में क्रोएशिया ने भी आइसलैंड को 2-1 अंतर से हराया। आपको बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप-डी से दो टीमें नॉकआउट में पहुंच चुकी हैं। मालूम हो कि क्रोएशिया पहले ही दो मैच जीतकर नॉकआउट में जगह बना चुका था।

 

FIFA77 फीफा वर्ल्ड कपः अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को और दूसरे मुकाबले में क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से हराया

क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से हराकर अपना 100 फीसदी रिकॉर्ड कायम रखा और ग्रुप में टॉप कर रहा है

क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से हराकर अपना 100 फीसदी रिकॉर्ड कायम रखा और ग्रुप में टॉप कर रहा है। आइसलैंड की हार के साथ ही उम्मीदें पर पानी फिर चुका है। आपको बता दें कि पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद मैच के तीनों गोल दूसरे हाफ में हुए।

कबड्डीः भारत ने पाकिस्तान को कड़ी शिकस्त देकर सेमी फाइनल में जगह पक्की की

मिलान बाडेल्ज ने 53 वें मिनट में गोल कर क्रोएशिया को आगे बढ़ाया

इवान पेरिसिच ने 90वें मिनट में क्रोएशिया के लिए मैच जिताऊ गोल किया।मिलान बाडेल्ज ने 53 वें मिनट में गोल कर क्रोएशिया को आगे बढ़ाया। जबकि गिल्फी सीगर्डसन ने 76 वें मिनट में पेनल्टी की दम पर आइसलैंड को बराबरी पर पहुंचा दिया था। गौरतलब है कि आइसलैंड को आगे जाने के लिए मैच जीतना जरूरी था। हलाकि ऐसा नही हुआ। आइसलैंड को 90वें मिनट में गोल का शिकार होते ही उम्मीदें खत्म हो गई।

मिलान बाडेल्ज मैन ऑफ द मैच रहे क्रोएशिया के इतिहास में ऐसा पहली बार देखा गया जब विश्व कप में तीन मैचों में जीत दर्ज की

आपको बता दें कि अगला राउंड तय हो जाने के बाद क्रोएशिया के कोच ने उस स्टार्टिंग लाइन अप में नौ परिवर्तन किए थे। जिसने अर्जेंटीना को 3-0 से हराया था। क्रोएशिया के मिलान बाडेल्ज मैन ऑफ द मैच रहे क्रोएशिया के इतिहास में ऐसा पहली बार देखा गया जब विश्व कप में तीन मैचों में जीत दर्ज की।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

सलमान खान की फिल्म रेस-3 का ट्रेलर रिलीज, सलमान ने कहा..

mohini kushwaha

राष्ट्रीय युवा संसद महोत्‍सव में बोले पीएम मोदी- स्वामी विवेकानंद की जयंती हम सभी को देती है नई प्रेरणा

Aman Sharma

बीसीसीआई को सुप्रीम कोर्ट का आदेश, लागू करे लोढ़ा कमेटी कर सिफारिशें

Rahul srivastava