featured दुनिया

ब्रिटेन में सिख फुटबाल प्रशंसक के दुकान पर ब्रिटेन का झंडा लगाने पर हुआ विवाद

football ब्रिटेन में सिख फुटबाल प्रशंसक के दुकान पर ब्रिटेन का झंडा लगाने पर हुआ विवाद

नई दिल्ली: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक सिख फुटबाल प्रशंसक को ‘नस्लभेद’ का सामना करना पर रहा है। पूर्वी लंदन के इलफर्ड में गगन नाम के सिख फुटबाल प्रशंसक ने अपनी दुकान की विंडो पर ब्रिटिश का झंडा लगया था जिसके बाद पत्र लिखकर उन पर नस्लवादी टिप्पणी की गई है। मिडीया रिपोर्ट के मुताबिक, 31 वर्षीय गगन को पिछले हफ्ते एक पत्र मिला था, जिसमें लिखा था कि उनको फुटबाल विश्व कप के दौरान इंग्लैंड का समर्थन नहीं करना चाहिए क्योंकि वह भारतीय हैं। ऐसा करना एशियाई समुदाय को धोखा देना है। गगन ने बीते दिनों अपनी दुकान पर यह ध्वज लगाया था जिसके अगले दिन उन्हें यह पत्र मिला था।

football ब्रिटेन में सिख फुटबाल प्रशंसक के दुकान पर ब्रिटेन का झंडा लगाने पर हुआ विवाद

पत्र में की गई अभद्र टिप्पणी

पत्र में लिखा है, ‘तुमने अपनी दुकान के बाहर गलत झंडा लगाया है जबकि तुम भारत से हो। क्या तुम अपनी त्वचा का रंग भी भूल गए हो। तुम्हें अपनी दुकान के बाहर पाकिस्तानी झंडा लगाना चाहिए न कि ब्रिटिश का झंडा। पत्र में यह भी लिखा है कि यदि ‘नेशनल फ्रंट स्किन हेड’ ने इस ध्वज को दुकान के बाहर देखा तो वे तुम्हें तुम्हारी बिना पतलून के भारत वापस लाएंगे।

Related posts

दिल्ली-एनसीआर में हुई हल्की बारिश, सर्द हुआ मौसम, प्रदूषण से ज्यादा राहत नहीं

mahesh yadav

क्या आप भी है ‘अनियमित पीरियड्स’ से परेशान?, तो इन तरीकों से मिलेगा पूरा आराम

Neetu Rajbhar

शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति है ऑनलाइन एजुकेशन, डॉ. नेहर्षि से जानिए इसके फायदे  

Shailendra Singh