featured खेल शख्सियत

25 जून को लॉर्ड्‍स के मैदान पर कपिल देव के जांबाजों ने रचा था इतिहास

कोजगत ्ान 25 जून को लॉर्ड्‍स के मैदान पर कपिल देव के जांबाजों ने रचा था इतिहास

भारतीय क्रिकेट के लिए 25 जून का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। 35 साल पहले 25 जून को आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की थी। गौरतलब है कि ऐतिहासिक लॉर्ड्‍स के मैदान पर कपिल देव के धुनंधरों ने मजबूत वेस्टइंडीज टीम को चौंका दिया था। आपको बता दें कि देश ने पहली बार क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया था।

 

कोजगत ्ान 25 जून को लॉर्ड्‍स के मैदान पर कपिल देव के जांबाजों ने रचा था इतिहास

भारतीय टीम 54.3 ओवरों में मात्र 183 रन बना कर ऑलआउट हो गई

आपको मालूम हो कि इस तरह की अचंभित सफलता जो सोच से परे थी।उसको साकार करने बाले पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और उनके जांबाजों ने वेस्टइंडीज को हराकर विश्व कप में कब्जा किया था। आपको बता दें कि इस ऐतिहासिक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 54.3 ओवरों में मात्र 183 रन बना कर ऑलआउट हो गई।

आयरलैंड की टीम में पंजाब के ‘सिमी’ सिंह को मिली जगह, भारत के खिलाफ खेलेंगें टी-20 मैंच

जब 7 चौकों की मदद से 33 रन बनाए लोगों ने वेस्टइंडीज टीम की जीत पक्की मान ली

भारतीय टीम के मात्र 183 रन बना कर समिट जाने पर किसी को भई भरोसा नहीं था कि इस मैच को भारत जीत भी सकेगा। और इसके बाद जब विव रिचर्डस ने तूफानी बल्लेबाजी कर जब 7 चौकों की मदद से 33 रन बनाए लोगों ने वेस्टइंडीज टीम की जीत पक्की मान ली। लेकिन मैच का रुख बदलने वाला टर्निंग प्वाइंट रहा विव के द्वारा मदनलाल की गेंद को हवा में खेलाना और कपिलदेव का पीछे की तरफ दौड़कर कैच पकड़ना।

विव के कैच आउट होने के बाद 57/3 की स्थिति से कैरेबियाई टीम 76/6 की गंभीर स्थिति में पहुंच आ गयी

विव के कैच आउट होने के बाद 57/3 की स्थिति से कैरेबियाई टीम 76/6 की गंभीर स्थिति में पहुंच आ गयी थी। 25 वर्षीय विकेटकीपर जेफ डुजोन और 18 वर्षीय मैल्कम मार्शल ने अपनी टीम की उम्मीदों को बनाए रखा था। मैन ऑफ द मैच मोहिंदर अमरनाथ ने इन दोनों को पैवेलियन भेजकर मैच भारत के पाले में कर दिया था। अमरनाथ ने माइकल होल्डिंग (6) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत ने इतिहास रचा 184 रनों के लक्ष्य का

कृष्‍णमचारी श्रीकांत ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। संदीप पाटिल ने 27 और मोहिंदर अमरनाथ ने 26 रन बनाए

गौरतलब है कि यह ऐतिहासिक मुकबला भारत ने अपने नाम कर लिया। 43 रनों के बड़े अंतर से भारत ने यह विश्व कप अपने नाम किया था। बताते चलें कि पहले भारत की तरफ से कृष्‍णमचारी श्रीकांत ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। संदीप पाटिल ने 27 और मोहिंदर अमरनाथ ने 26 रन बनाए थे।

भारतीय टीम को सट्‍टा बाजार ने भी भाव 1 के मुकाबले 66 रखा था

आपको बता दें कि टीम इंडिया के हालिया हालातों पर किसी को भरोसा नहीं था कि भारत कोई खिताब हासिल कर पाएगा विश्वकप की शुरूआत में भारतीय टीम को सट्‍टा बाजार ने भी भाव 1 के मुकाबले 66 रखा था। दूसरी तरफ ‍अगर वेस्टइंडीज की बात करें तो एक ऐसी मजबूत टीम थी जो लगातार दो बार विश्व कप जीत चुकी थी और उसकी टीम में एक से बढ़कर एक अनुभवी बल्लेबाज शामिल थे।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

प्रयागराज: कोविड मरीजों को इफको का तोहफा, दिए 120 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर

Shailendra Singh

लोग मेरे खेल को सर्कस जैसा समझते थे : दीपा कर्माकर

shipra saxena

योगी सरकार ने किया 100 दिन में 100 फरेब बोली कांग्रेस

piyush shukla