featured देश बिहार राज्य

बिहार: रद्दी में बेची गई थी 10वीं बोर्ड़ की कॉपियां, पुलिस ने किया कबाड़ी को गिरफ्तार

वगपोीbihar anser seet बिहार: रद्दी में बेची गई थी 10वीं बोर्ड़ की कॉपियां, पुलिस ने किया कबाड़ी को गिरफ्तार

गोपालगंज। बिहार बोर्ड की दसवीं के नतीजे से पहले ही गोपालगंज केंद्र से 42 हजार से ज्यादा कांपिया के गायब होने के मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक, उत्तर पुस्तिकाएं (कॉपियां) एक कबाड़ वाले दुकानदार को बेची गई हैं। वहीं पुलिस ने कबाड़ी दुकानदार और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वगपोीbihar anser seet बिहार: रद्दी में बेची गई थी 10वीं बोर्ड़ की कॉपियां, पुलिस ने किया कबाड़ी को गिरफ्तार

कॉपियां कबाड़ दुकानदार को बेंची गई

पुलिस अधीक्षक रशीद जमां ने बताया कि एसआईटी के अब तक के अनुसंधान के मुताबिक गायब मैट्रिक की करीब 42 हजार कॉपियों को स्कूल के आदेशपाल छठू सिंह ने एक कबाड़ दुकानदार के हाथों बेचा था। उन्होंने बताया कि शहर के हजियापुर के कबाड़ व्यवसायी और एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया है।

जमां ने बताया कि दोनों ने पूछताछ के बाद दोनों ने यह स्वीकार किया है कि रद्दी के नाम पर स्कूल से उत्तर पुस्तिकांए खरीदी थी। वहीं पुलिस ने कबाड़ी की दुकान से एक आंसर शीट और पांच खाली बैग भी बरामद किए हैं। वहीं पुलिस अभी दूसरे कबाड़ की दुकानों को चिह्न्ति कर कॉपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि कबाड़ से कॉपी खरीदने के बाद उसे दूसरे जिले या फिर राज्य से बाहर के हाथों बेच दिया गया हो।

आंसर सीट तीन से पांच जून के बीच में बेची गईं थी

रशीद जमां ने बताया कि, “स्कूल के स्ट्रांग रूम से आदेशपाल छठू सिंह ने कॉपियों को निकाल कर बेचा था। कॉपियों को ऑटो से ले जाकर कबाड़ दुकान तक पहुंचाया गया। वहीं यह कापियां तीन से पांच जून के बीच में बेची गईंथी।”

आपको बता दें कि बीते दिनों एस़ एस़ बालिका उच्च विद्यालय में नवादा जिले की 10वीं कक्षा की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कराया गया था। इसी क्रम में जब टॉपर छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की मांग बीएसईबी द्वारा की गई तो स्ट्रांग रूम से 42 हजार से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं गायब पाई गई थीं। इसके बाद बिहार बोर्ड में हडकंप मच गया था।

Related posts

देश भर में मनाया जा रहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, युवाओं को किया जा रहा जागरुक

Breaking News

3 स्कूली बच्चों ने सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा का कई बार किया रेप..

Mamta Gautam

मसूद अजहर का बचाव करने को लेकर भारत ने की चीन की आलोचना

Breaking News