Breaking News featured देश

देश भर में मनाया जा रहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, युवाओं को किया जा रहा जागरुक

mat data देश भर में मनाया जा रहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, युवाओं को किया जा रहा जागरुक

नई दिल्ली। आज नेशनल वोटर्स डे मनाया जा रहा है। इस दिन को इसलिए मनाया जाता है ताकि लोगों में लोकतंत्र के प्रति जागरुकता लाई जा सके और उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा सके। आपको बता दें कि विश्व में सबसे ज्यादा युवा मतदाता भारत में ही है इसलिए आज के दिन इन्हें मत देने के लिए जागरुक किया जाता है ताकि ये अपने वोट से देश को एक ईमानदार सरकार दे सके। इस दिवस की घोषण 25 जनवरी 2011 को चुनाव आयोग ने इसी जागरुकता को फैलाने के लिए की थी।  इसके बाद से हर साल 25 जनवरी को National Voter’s Day के रूप में मनाया जाने लगा।mat data देश भर में मनाया जा रहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, युवाओं को किया जा रहा जागरुक

इस दिन से जुड़ी खास चीजों की बाद करें तो इसके तहत मतदान में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के जागरूकता के लिए वर्ष 2009 से देश भर में विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की गईं थी। इसके अंतर्गत चुनाव आयोग ने उन राज्यों की सूची अलग से तैयार की जहां मतदाता सबसे कम मतदान करते हैं और फिर राज्यों के हिसाब से जागरूकता अभियान चलाया गया। जगह जगह रंगोली, नुक्कड़ नाटक और रैली की मदद से युवाओं और मतदाताओं को जागरूकता का सन्देश दिया गया।

नए मतदाताओं की समस्याओं को निपटाने के लिए हर साल 1 जनवरी के दिन विशेष कैंप का आयोजन चुनाव आयोग की ओर से किया जाने लगा और आयोग इस हेतु 8.5 लाख मतदान केंद्रों पर इसका आयोजन करता है। मतदान के लिए प्रेरित करने की ये एक सफल और अच्छी पहल है।

Related posts

डिप्टी सीएम के गृहजनपद में महिला के साथ गैंगरेप कर गुप्तांग को तेजाब से जलाया

piyush shukla

कैबिनेट ने केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों, पेंशनरों के लिए डीए में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी

bharatkhabar

यूएस ने स्टील-एल्यूमीनियम पर बढ़ाई इंपोर्ट ड्यूटी, भारत करेगा डब्ल्यूटीओ का रुख

lucknow bureua