धर्म featured

क्या है निर्जला एकादशी का महत्व, आप भी जाने

Untitled 243 क्या है निर्जला एकादशी का महत्व, आप भी जाने

नई दिल्ली।  निर्जला एकादशी ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की तिथी को मनाई जाती है। इसे भीम एकादशी भी कहा जाता है। कहते हैं कि इस दिन भीम ने एक मात्र इसी उपवास को रखा था और मूर्छित हो गए थे, अतः इसको भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन बिना जल के उपवास रहने से साल की सारी एकादशियों का पुण्य फल प्राप्त हो जाता है। इसके अलावा धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष , चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति भी होती है। इस दिन अच्छे स्वास्थ्य तथा सुखद जीवन की मनोकामना पूरी की जा सकती है। इस बार निर्जला एकादशी का व्रत 23 जून को रखा जाएगा।

Untitled 243 क्या है निर्जला एकादशी का महत्व, आप भी जाने

ये भी पढ़ें: 23 जून 2018 को है निर्जला एकादशी जानें क्या है इसके मनाने के नियम और विधान

निर्जला एकादशी विधि

  • निर्जला एकादशी के दिन सुबह नहाने के बाद सूर्य को जल दें।
  • इस व्रत में पीले कपड़े को पहने और भगवान विष्णु की पूजा करें।
  • पूजा में फूल , पंचामृत और तुलसी दल अर्पित करें।
  • श्री हरि और माँ लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप करें।
  • जल अन्न-वस्त्र,जूते, छाते का दान करें।
  • निर्जल उपवास ही रक्खा जाता है।
ये भी पढ़ें: निर्जला एकादशी से पूरी होगी हर मनोकामना, बस करना होगा ये उपाय

क्या करें?

  • केवल जल और फल ग्रहण करें।
  •  भगवान विष्णु की उपासना करें।
  • रात में श्री हरि की उपासना अवश्य करें
  • इस दिन ज्यादा से ज्यादा समय मंत्र जाप और ध्यान में लगाएं
  • जल और जल के पात्र का दान करना विशेष शुभकारी होगा
ये भी पढ़ें: जाने क्यूं मनाते है वैष्णव निर्जला एकादशी

निर्जला एकादशी के व्रत का समापन कैसे करें?

  • निर्जला एकादशी के अगले दिन नहाने के बाद सूर्य को जल अर्पित करें।
  • इसके बाद निर्धनों को अन्न, वस्त्र और जल का दान करें
  • नीम्बू पानी पीकर व्रत समाप्त करें

 

Related posts

उत्तराखंड: 24 घंटे में रिकॉर्ड 5703 नए मरीज, 5 मई तक ‘कोरोना कर्फ्यू’ लागू

pratiyush chaubey

राजस्थान: चुनाव से पहले ही कांग्रेस में मचा सीएम पद को लेकर कलह, बीजेपी को हो सकता है फायदा

mohini kushwaha

चीन में मुस्लिमों पर अत्याचार जारी, धार्मिक स्थलों को किया जा रहा नष्ट

Samar Khan