Breaking News featured दुनिया

चीन में मुस्लिमों पर अत्याचार जारी, धार्मिक स्थलों को किया जा रहा नष्ट

चीन में मुस्लिमों पर अत्याचार जारी

चीन में मुस्लिमों पर अत्याचार जारी हैं. यहां उइगर मुस्लिमों के पर हो रहा अत्याचार किसी से छिपा नहीं हैं. इस्लामी प्रभाव को खत्म करने के लिए चीन में मुस्लिमों पर अत्याचार किया जा रहा हैं. जिसके चलते चीन अभी तक कई इमारतों, मस्जिदों और इस्लाम से जुड़ी कई धरोहरों को नष्ट कर चुका हैं. यहां पर उइगर मुस्लिमों को हजारों की संख्या में अभी भी डिटेंशन सेंटर में कैद किया हुआ है.

चीन में मस्जिद तोड़ने का अभियान जारी

बता दें कि कुछ समय पहले चीन ने शिनजियांग प्रांत के आतुश में एक मस्जिद को गिराकर वहां शौचालय बनवा दिया था और अब एक नया मामला चीन के यिनचुआन प्रांत से सामने आया है। यहां अरब शैली में बने मस्जिद के गुंबदों को नष्ट कर दिया गया हैं. चीन प्रशासन देशभर में इस पारकर के अभियान छेड़े हुए है और मस्जिदों के गुंबदों को तोड़ा जा रहा हैं.

द देलीग्राफ ने किया खुलासा

द देलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, निंगज़िया प्रांत की राजधानी यिनचुआन में मुख्य मस्जिद के आकार में परिवर्तन देखा गया हैं, जहां बड़ी संख्या में चीन के हूई जातीय मुस्लिम अल्पसंख्यक रहते है. यहां स्थित सुनहरे रंग की नंगान मस्जिद, जिसके ऊपर प्याज के आकार का गुंबद था उसे ढहा दिया गया हैं. इसे ध्वस्त करने से पहले मस्जिद में गोल्डन इस्लामिक-शैली की फ़िजीरी, सजावटी मेहराब और अरबी लिपि में लिखे शब्दों को नष्ट किया गया।

ऐसे हुआ खुलासा

बताया जा रहा हैं कि मस्जिदों में जो कुछ बचा है वो पहचानने योग्य नहीं है, या यूं कहें कि आपको पता भी नहीं चलेगा कि ये मस्जिद हैं. चीन में ब्रिटेन के मिशन के उप प्रमुख क्रिस्टीना स्कॉट द्वारा ऑनलाइन पोस्ट की गई तस्वीरों में दिखाया गया कि चीन में मस्जिदों के खिलाफ चलाए गए इस अभियान की एक झलक देखी जा सकती हैं.

स्कॉट ने ट्वीट कर दी जानकारी

स्कॉट ने ट्विटर पर लिखा, “ट्रिप एडवाइजर ने यिनचुआन में नुआंगन मस्जिद का भ्रमण करने का सुझाव दिया।” फोटो पोस्ट करते हुए स्कॉट ने लिखा, “वहां केवल जो दिखता हैं वो यही हैं. गुंबद, मीनार, सभी नष्ट कर दिए गए है. कोई भी आगंतुक को यहां आने की अनुमति नहीं हैं. इतना निराशाजनक है।”

लगातार कर रहा है इस्लामी धरोहरों को नष्ट

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के कार्यालय ने कहा, “हम चीन में इस्लाम और अन्य धर्मों पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर बेहद चिंतित है. हम चीन से आह्वान करते है कि वह धार्मिक स्वतंत्रता या विश्वास को, उसके संविधान और अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों के अनुरूप बनाए रखे” दरअसल चीन में इस्लामी शैली में बने मस्जिदों के गुंबदों को लगातार नष्ट किया जा रहा है। ‘लिटिल मक्का’ के नाम से मशहूर लिनेक्सिया में भी इस्लामिक धरोहरों को नष्ट किया जा रहा हैं.

चीन-भारत संबंध पर बोले एस जयशंकर, भारत और चीन के बीच गंभीर तनाव

Related posts

यूपी: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन में जमकर हिंसा, BJP ने कर दिया ये दावा

Shailendra Singh

पिपरी सोनभद्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकारिणी का हुआ गठन

Trinath Mishra

खराब खड़े ट्रक से टकराई कार, सड़क हादसे में तीन की मौत

Aditya Mishra