featured दुनिया देश राज्य

केजरीवाल के धरने पर मनोज तिवारी का तंज, कहा- 111 में दिनों सिर्फ 11 दिन काम करते हैं सीएम

MANOJ TIVARI केजरीवाल के धरने पर मनोज तिवारी का तंज, कहा- 111 में दिनों सिर्फ 11 दिन काम करते हैं सीएम

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इलाज के लिए बेंगलुरु जाने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तंज कसा है। मनोज तिवारी ने कहा, कि केजरीवाल दरअसल काम नहीं करना चाहते हैं केजरीवाल 111 दिनों में मुश्किल से 11 से 15 दिन ही काम करते हैं।

MANOJ TIVARI केजरीवाल के धरने पर मनोज तिवारी का तंज, कहा- 111 में दिनों सिर्फ 11 दिन काम करते हैं सीएम

मुख्यमंत्री का काम नहीं धरना देना

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, केजरीवाल दिल्ली वालों के लिए काम करने के इच्छुक नहीं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘धरना की राजनीति विपक्ष के लिए होती है, एक मुख्यमंत्री का काम धरना देना नहीं होता है।’

इलाज के लिए बेंगलुरू रवाना

आपको बता दें, कि दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ़्तर में केजरीवाल ने 9 दिनों तक धरना दिया था। जिसके बाद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है। केजरीवाल इलाज के लिए दस दिन की प्राकृतिक चिकित्सा के लिए आज बेंगलुरु रवाना हो रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया देखेंगे कार्यभार

वहीं सीएम दफ़्तर के मुताबिक, धरने के बाद केजरीवाल का शुगर काफी ज्यादा बढ़ गया है।अरविंद केजरीवाल को शुगर कंट्रोल के लिए बेंगलुरु में 10 दिनों तक इलाज कराना पड़ेगा। इलाज के लिए केजरीवाल आज बेंगलुरू के लिए जाएंगे। केजरीवाल की अनुपस्थिति में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उनका भी कार्यभार देखेंगे

 

Related posts

क्रिकेटःइंग्लैंड में रायन पटेल ने 5 रन देकर 6 विकेट उड़ाए

mahesh yadav

यूपी में बदले गए 12 जेलों के अधीक्षक, देखिए किसका कहां हुआ तबादला

Shailendra Singh

8 अक्टूबर से शुरू होगी एमटीबी हिमालयन साइकिल रेस, 22 शहरों से करीब 100 बाइकर्स लेंगे हिस्सा

Rani Naqvi