खेल featured दुनिया देश

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ा

WOMEN इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ा

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को टाउंटन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला टी-20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। हाल के दस दिनों में क्रिकेट जगत में रन बनाने के एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनते और टूटते जा रहे हैं। गौरतलब है कि करीब 5 घंटे पहले ही इसी मैदान पर न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने इसी साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था जो कुछ ही देर में टूट गया।

 

WOMEN इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ा

रिकॉर्ड एक ही दिन में दो बार एक ही टीम के खिलाफ टूटा

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट पर 216 रन बनाए थे।यह रिकॉर्ड एक ही दिन में दो बार एक ही टीम के खिलाफ टूटा। इंग्लैंड की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट पर 250 रनों का महिला टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर खड़ा कर दिया।

नीदरलैंड्स में खेला गया मुकाबला टी 20 क्रिकेट इतिहास में बना खास,मैच हुआ टाई

घंटें भर में ही तोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया

मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट पर 216 रन बनाए थे। यह महिला टी-20 क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर था और न्यूजीलैंड ने यह मैच 66 रन से जीता था। वहां के समय के अनुसार 5:40 बजे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ जिसमें इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में महिला टी-20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को घंटें भर में ही तोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया।

महिला टीम ने वनडे का सर्वाधिक स्कोर 4 विकेट पर 490 बनाया था

आपको बता दें की इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट गंवाकर 250 रन जुटा पाए। इस मैच में भी साउथ अफ्रीका को हार मिली और इंग्लैंड ने 121 रनों से मैच जीत लिया। गौरतलब है कि 8 जून 2018  न्यूजीलैंड की महिला टीम ने वनडे का सर्वाधिक स्कोर 4 विकेट पर 490 बनाया था।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

श्रीनगर में सीआरपीएफ पर हमले का प्रयास नाकाम, तलाशी अभियान जारी

Rani Naqvi

शहाबुद्दीन को रिमांड पर लेगी पुलिस, होगी पूछताछ

Pradeep sharma

आई फैसले की घड़ी, सिद्धू के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित

lucknow bureua