December 9, 2023 1:27 am
featured खेल

8 अक्टूबर से शुरू होगी एमटीबी हिमालयन साइकिल रेस, 22 शहरों से करीब 100 बाइकर्स लेंगे हिस्सा

IMG 2229 8 अक्टूबर से शुरू होगी एमटीबी हिमालयन साइकिल रेस, 22 शहरों से करीब 100 बाइकर्स लेंगे हिस्सा

हिमाचल के शिमला की वादियों में 8 अक्टूबर से एमटीबी हिमालयन साइकिल रेस शुरू होगी। एमटीबी हिमालयन साइकिल रेस में देशभर के 22 शहरों से करीब 100 बाइकर्स हिस्सा लेंगे। चायल के घने जंगलों, साधुपुल के पथरीले रास्तों और चीनी बंगाल के सिंगल ट्रैक पर खिताबी मुकाबला होगा। शाम रिज मैदान से राज्यपाल साइकल सवारों को हरी झंडी राज्यपाल।

बता दें कि प्रतिस्पर्धा के लिए अलग-अलग श्रेणी में शामिल 100 साइकिल सवार कुल 100 किलोमीटर के पहाड़ी ट्रैक को पार करेंगे। प्रतिस्पर्धा का पहला चरण 9 अक्तूबर को शुरू होगा। इस दिन विलेज पार्स-सीलगांव-आनंदपुर-साधुपुल-चायल-साधुपुल तक होगा। पहले चरण में अलग-अलग श्रेणी में शामिल 100 साइकिल सवार पहाड़ी ट्रैक को पार करेंगे। साइकिल रेस का दूसरा चरण 10 अक्तूबर को होगा। इस दिन राइडर अश्वनी खड-जुनगा-कोटी-मुंडघाट-चीनी बंगला-संजौली-पीटरहॉफ तक होगा।

cycil 8 अक्टूबर से शुरू होगी एमटीबी हिमालयन साइकिल रेस, 22 शहरों से करीब 100 बाइकर्स लेंगे हिस्सा

वहीं देशभर से आए राइडर पहले दिन शिमला शहर की खूबसूरती को भी निहार सकेंगे। 8 अक्टूबर को राइडर्स शिमला के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज से रिज मैदान तक राइडिंग करते हुए आएंगे। यहां पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बाइक सवारों को हरी झंडी दिखाकर इस प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इसके बाद सभी मॉल रोड़ राइडर मदर चवाइस होते हुए खेल परिसर-ओक ओवर-राज्यपाल भवन-नव बहार- आईजीएमसी-रिज-सीटीओ होते हुए विलेज पार्क पहुंचेंगे।

01 13 8 अक्टूबर से शुरू होगी एमटीबी हिमालयन साइकिल रेस, 22 शहरों से करीब 100 बाइकर्स लेंगे हिस्सा

वहीं हीरो एमटीबी शिमला एक एमटीबी-एक्ससीएम स्टाइल रेस है जो शौकिया और पेशेवर दोनों के लिए खुली है। राजधानी शिमला में होने वाली इस रेस में देश भर से भागीदारी के साथ, सशस्त्र बलों, साइकिलिंग क्लब और राष्ट्रीय क्वालीफायर दौड़ में भारत के कुछ बेहतरीन पेशेवर और शौकिया साइकिल सवार “शिवालिकों के राजा और रानी” के प्रतिष्ठित खिताब के लिए लड़ते हैं। रेस हिमालय के कुछ बेहतरीन एमटीबी मार्गों से होकर गुजरती है। सिंगल ट्रैक से लेकर फॉरेस्ट रास्तों तक, घने जंगलों से लेकर पथरीले रास्तों तक, जीप ट्रैक्स तक इस रेस में हर प्रकार के ट्रैक का आनंद ले सकते हैं , जो एक माउंटेन बाइकर को पसंद आती है।

Related posts

24 घंटे से पंपोर में सेना का ऑपरेशन जारी, ईडीआई परिसर में छिपे हैं आतंकी

shipra saxena

इस बार लगेगा सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, इन चीजों पर पडे़गा प्रभाव, भूलकर भी ना करें ये चीजें

mohini kushwaha

कांग्रेस की आखिरी लिस्ट में गुरु की नई पारी होगी शुरु!

shipra saxena