Breaking News featured उत्तराखंड

स्वरोजगार से होगा विकास बोले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

cm rawat 11 स्वरोजगार से होगा विकास बोले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को प्रकृति ने अपार सौन्दर्य प्रदान किया है। यहॉं के प्राकृतिक सौन्दर्य की एक झलक पाने के लिए हर वर्ष यहॉं लाखों पर्यटक आ रहे है। उन्होंने नौजवानों को होमस्टे जैसी योजनाओं को अपनाकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य में निरन्तर पर्यटक सुविधाओं को विकसित करने का प्रयास कर रही है। यह बात मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने तहसील घाट में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जनता को संबोधित करते हुए कही।

cm rawat 11 स्वरोजगार से होगा विकास बोले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

स्वरोजगार करें विकसित

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने थराली उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्व है तथा घाट क्षेत्र के विकास के लिए भी हर सम्भव प्रयास किये जायेगे। उन्होंने कहा कि आज पिरूल घास से डीजल, तारकोल, तारपीन का तेल तथा बिजली पैदा की जा रही है।

गांव के आसपास पिरूल घास जमा कर आसानी से बिजली पैदा की जा सकती है। कहा कि उनकी सरकार पिरूल घास से उत्पादित बिजली खरीदने की पूरी जिम्मेदारी लेती है। उन्होंने काश्तकारों को मटर तथा गुलाब की खेती कर अपनी आजीविका को बढाने के लिए भी प्रेरित किया। कहा कि बाजार में एक किलो गुलाब के तेल की कीमत लगभग 12 लाख है। ऊॅचाई वाले स्थानों में गुलाब की खेती कर किसान अच्छी आजीविका अर्जित कर सकते है।

सुनी जनता की समस्याएं

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द ने बहुउद्देशीय शिविर में लोगों की समस्याऐं सुनी। शिविर में फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, आवास, मुआवजा, आर्थिक सहायता आदि से जुडी लगभग 315 समस्याऐं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। बहुउद्देशीय शिविर में जनता द्वारा रखी गई सभी समस्याओं, शिकायतों व सुझावों पर गम्भीरता से विचार करते हुए मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के निराकरण में कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिक जगदीश पुरोहित की पत्नी एवं पिता को सम्मानित भी किया।

जल्द मिलेंगी ये सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने घाट बाजार में गन्दगी की समस्या को देखते हुए बाजार में प्लास्टिक कूडा निस्तारण के लिए आधुनिक मशीन लगाने, घाट-देहरादून परिवहन सेवा शीघ्र शुरू करने, राइका ल्वाणी में 4 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, राइका बूरा में 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, नन्दादेवी मंदिर कुरूड में रास्ता सुधारीकरण तथा बैरासकुण्ड मंदिर का सौन्दर्यीकरण करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए सितेल से लेटाला, प्राणमती, शर्मागांव, बडगुना (कनोल तोक) तक मोटर मार्ग का नव निर्माण, सलबगड बूरा मोटर मार्ग के किमी0 9 से बूरा-आला-जोखना-सितेल तक मोटर मार्ग का नव निर्माण, बंगाली से रूईसान तक सड़क का नव निर्माण तथा सुतोल-कनोल से वाण तक सड़क का नव निर्माण का शासनादेश जारी कर क्षेत्र की जनता को बडी सौगात दी।

मिली कई सौगात

उन्होंने लोनिवि को घाट डिग्री कॉलेज तक सड़क निर्माण के लिए भी आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बहुउद्देशीय शिविर में घाट क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री को 14 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चैडीकरण एवं डामरीकरण, डिग्री कॉलेज भवन की स्वीकृति एवं निर्माण, पॉलीटैक्निक की स्वीकृति, तहसील में उप निबन्धक का पद सृजित करने, क्षेत्र के हाईस्कूल एवं इण्टर कॉलेजों में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने, सितेल में हॉस्पिटल भवन, सरपाणी में एएनएम सेन्टर, बैरासकुण्ड व घूनी में एलौपैथिक चिकित्सालय की स्वीकृति, विभिन्न मोटर मार्ग एवं पेयजल योजना की स्वीकृति आदि शामिल है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने तहसील घाट में विभागों द्वारा लगाये के स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को लाभान्वित किया गया। वही चिकित्सा शिविर में लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवा वितरित की गयी।

उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धनसिंह रावत तथा क्षेत्रीय विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह ने भी थराली विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए क्षेत्र की जनता का अभार प्रकट किया तथा क्षेत्र की हर समस्या व शिकायत का निराकरण करने भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा श्री मोहन प्रसाद थपलियाल, ब्लाक प्रमुख घाट श्री कर्ण सिंह नेगी, जिलाधिकारी श्री आशीष जोशी, पुलिस अधीक्षक सुश्री तृप्ति भट्ट एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।

Related posts

कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर असम के गुवाहाटी की रैली में बीजेपी पर गरजे राहुल गांधी, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

चप्पल कांड पर बोले गायकवाड़, कर्मचारी ने खुद को बताया एयर इंडिया का बाप

shipra saxena

वतन वापसी! यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के 15 छात्र पहुंचे घर

Neetu Rajbhar