Breaking News featured उत्तराखंड

विकास के लिए जनता के साथ है सरकार बोले सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

cm in temple विकास के लिए जनता के साथ है सरकार बोले सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को घाट क्षेत्र के भ्रमण के बाद नारायबगड परखाल महामृत्युजंय महादेव की चरण स्थली में ग्रामों द्वारा आयोजित श्री त्रिपुराण कथा तथा ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डा0धनसिंह रावत एवं नवनिर्वाचित विधायिका श्रीमती मुन्नी देवी शाह भी मौजूद थी।

cm in temple विकास के लिए जनता के साथ है सरकार बोले सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

कई सौगात तो कई घोषणाएं मिली क्षेत्र को

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नारायणबगड़ में शीघ्र ही डिग्री कॉलेज खोला जायेगा। उन्होंने महामृत्युजंय महादेव मंदिर के लिए 5 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की। कहा कि जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है उन क्षेत्रों में एरोस्पेस बैलून प्रणाली से नेटवर्क सुविधा मुहैया करायी जायेगी तथा इसकी शुरूवात पिण्डर घाटी क्षेत्र से ही की जायेगी। कहा कि सरकार जीरो टॉलरेन्स की नीति पर काम कर रही है। जल्द ही महिला समूहों को बल्व बनाने का प्रशिक्षण, पिरूल से बिजली उत्पादन एवं स्वरोजगार के लिए युवाओं और महिलाओं को प्रेरित किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने क्षेत्र की खराब सड़कों को शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। उन्होंने थराली उप चुनाव में मुन्नी देवी शाह को जीत दिलाने एवं सरकार को मजबूती प्रदान करने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया। क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया। जिस पर मुख्यमंत्री ने समस्याओं का निराकरण करने हेतु क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया।

Related posts

दिल्ली के रिठाला में लगी भीषण आग, 400 से अधिक झुग्गियां स्वाहा

Rahul srivastava

पाकिस्तान सेना ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत ने दिया जवाब

Trinath Mishra

मंत्री ने नए वार्ड के निर्माण कार्य का जायजा लिया

sushil kumar