मनोरंजन featured

धड़क: प्यार के लिए छोड़ा घर, डरे सहमे दिखे जाह्नवी-ईशान

Untitled 182 धड़क: प्यार के लिए छोड़ा घर, डरे सहमे दिखे जाह्नवी-ईशान

नई दिल्ली। जाह्नवी कपूर फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं है। बता दें कि फिल्म धड़क का  ट्रेलर भी सोमवार को रिलीज हो चुका है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म धड़क को शशांक खेतान की ओर से डायरेक्ट किया जा रहा है। ‘धड़क’ में जाह्नवी के अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आ रहे हैं। अब ट्रेलर रिलीज के दो दिन बाद फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है जिसमे दोनों एक्टर काफी डरे और सहमे हुए नजर आ रहे हैं।

Untitled 182 धड़क: प्यार के लिए छोड़ा घर, डरे सहमे दिखे जाह्नवी-ईशान

प्यार के लिए जाह्नवी-ईशान ने छोड़ा घर

‘धड़क’ के पोस्टर में जाह्नवी और ईशान ट्रेन में बैठे हुए नजर आ रहे है। जाह्नवी के साथ-साथ ईशान के चेहरे पर शिकन है। ईशान डरे हुए लग रहे है तो वहीं जाह्नवी ने उन्हें पकड़ा हुआ है ताकि वह खुद को महफूज महसूस कर पाए। अगर ‘सैराट’ में परश्या और आर्ची की कहानी को याद करे तो शायद ये तब का सीन हो सकता है जब दोनों घर छोड़ कर भाग जाते हैं।

ये भी पढ़े धड़क फिल्म का ट्रेलर दर्शको को आया पसंद, खुश हुए जाह्नवी-ईशान

‘सैराट’ की हिंदी रीमेक

जाह्नवी और ईशान की जोड़ी शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई है, पोस्टर में इनकी केमिस्ट्री देखती ही बन रही है। ‘धड़क’ अगले महीने 20 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म मेवाड़ी बैकग्राउंड पर बनी है। बता दें कि ‘धड़क’ साल 2016 में आई ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक है।

हॉरर किलिंग पर आधारित

सैराट की कहानी हॉरर किलिंग पर आधारित थी। फिल्म में गरीब दलित लड़के को एक अमीर ऊंची जाति की लड़की से प्यार हो जाता है जिसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। इस फिल्म में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा।

इस फिल्म को प्रोड्यूस करण जौहर कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और इससे पहले वह हिंदी सिनेमा को हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी जबरदस्त फिल्में दे चुके है।

ये भी पढ़े ‘धड़क’ के फर्स्ट पोस्टर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया शोकिंग रिएक्शन, नेपोटिज्म को लेकर जाह्नवी-ईशान और करण जौहर हुए ट्रोल

 

Related posts

अमेरिका बोल रहा है भारत की बोली- पाकिस्तान

Pradeep sharma

इशरत जहां से जुड़ी लापता फाइलों का अब तक कोई सुराग नहीं

bharatkhabar

काबुल में फंसे 120 भारतीय को विमान से लाया गया भारत, जामनगर एयरपोर्ट पर लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे

Saurabh