featured दुनिया देश

काबुल में फंसे 120 भारतीय को विमान से लाया गया भारत, जामनगर एयरपोर्ट पर लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे

plane 22 काबुल में फंसे 120 भारतीय को विमान से लाया गया भारत, जामनगर एयरपोर्ट पर लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने जहां सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। तो वहीं दूसरी ओर भारत के 120 यात्रियों को अफगानिस्तान से सुरक्षित वतन लाया गया है। इसके साथ ही अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अब अफगानिस्तान संकट पर अब खुलकर बयान दिया है।

वतन लौटे 120 भारतीय, जामनगर एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग

अफगानिस्तान के लोग तालिबान के खौफ से देश छोड़ने पर मजबूर हैं। तालिबान को खौफ लोगों में किस कदर था इसका अंदाजा काबुल एयरपोर्ट से सामने आई तस्वीरों से लगाया जा सकता है। इसी बीच भारत ने 120 भारतीय लोगों को सुरक्षित वतन पहुंचा दिया है। भारतीय दूतावास के अधिकारी समेत अन्य नागरिकों को लेकर काबुल से रवाना हुआ वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर पहुंच गया है। इस विमान से करीब 120 लोगों को सुरक्षित वतन लाया गया है।

लोगों ने लगाए भारत माता की जय के नारे

काबूल से भारत पहुंचते ही घबराए और सहमे सभी लोग अपने देश पहुंचकर बहुत खुश नजर आए। इस दौरान सभी ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। वहीं अफगानिस्तान में फंसे भारतीय राजदूतों और अधिकारियों ने भारतीय वायुसेना का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमने अफगानिस्तान के लोगों को छोड़ दिया है, उनका कल्याण और उनके साथ हमारा रिश्ता हमेशा कायम रहेगा। हम उनके साथ अपनी बातचीत जारी रखने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं क्योंकि वहां अभी भी कुछ भारतीय नागरिक हैं।

डोभाल ने की थी अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से बात

तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से कई भारतीय वहां फंस गए थे। जिसके बाद से ही भारत में मौजूद उनके परिजन सरकार से लगातार उनको सकुशल भारत लाने की गुहार लगा रहे थे। इसी बीच अफगानिस्तान संकट को लेकर अजित डोभाल ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से बात की थी। इस दौरान उन्होंने भारतीय अधिकारियों को काबुल से सुरक्षित भारत लाने के मुद्दे पर चर्चा की थी।

आज नई सरकार को लेकर हो सकती है घोषणा

अफगानिस्तान के एक बड़े हिस्से और राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद आज तालिबान की तरफ से नई सरकार को लेकर घोषणा की जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि मुल्ला बरादर को नया राष्ट्रपति बनाया जाएगा। चीन, रूस, तुर्की और पाकिस्तान नई तालिबान सरकार को मान्यता देने की बात कह चुके हैं। तालिबान के एक अधिकारी ने ऐलान किया है कि उन्होंने सभी नागरिकों के लिए एक साझा माफी देने का फैसला लिया है।

Related posts

बीजेपी पर अखिलेश का जोरदार हमला कहा, बीजेपी लोगों में डिजिटल नफरत फैला रही है

Ankit Tripathi

 यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव पार्टी अकेले लड़ सकती हूं:  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

Rani Naqvi

UP: कोरोना से लखनऊ में हालात बदत्‍तर, मुख्‍यमंत्री की अहम बैठक

Shailendra Singh