featured देश राज्य

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

rajnathh singh अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा इसी महीने शुरू हो रही है, इसे देखते हुए जांच एजेंसियां सर्तक हो गई हैं। हर बार की तरह इस बार भी अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादियों का साया मंडरा रहा है। जांच एजेंसियां ने खुलासा किया है कि अमरनाथ यात्रा को लेकर घाटी में कई आतंकी संगठन सक्रिय है। इस खतरे को देखते हुए सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सर्तक हो गई हैं।

 

rajnathh singh अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

 

बता दें कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर पुलिस सीपीआरएफ के अफसर भी मौजूद हैं और गृह मंत्री राजनाथ सिंह अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी ले रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां के अनुमान के अनुसार घाटी में करीब 200 आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में हैं।

आपको बता दे कि अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरु होने जा रही है यह यात्रा हमेशा से ही संवेदनशील रही है। इस यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से अर्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त 225 कंपनी की मांग कि है। आतंकी हमेशा से ही इस यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में रहते है। पिछले साल भी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर जा रही बस पर हमला किया था. जिसमें कई यात्री मारे गए थे।

Related posts

चुनौतियों भरा होगा आम बजट 2017, इन विषयाें पर रह सकती है सरकार की नजर

Rahul srivastava

शीतलहर के बाद कोहरे का हमला, तापमान पर ‘कब्जा’, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Trinath Mishra

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले कोरोना के 9771 नए केस, 22 मरीजों की हुई मौत

Rahul