featured देश यूपी राज्य

सरधना सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम पर लगा घूस लेने का आरोप

sangeet som सरधना सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम पर लगा घूस लेने का आरोप

नई दिल्ली। पश्चिम उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड नेता और सरधना सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम पर घूस लेने का आरोप लगा है। एक ठेकेदार ने सोम पर सरकारी ठेका दिलाने के बदले 43 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। संजय प्रधान नाम के ठेकेदार का आरोप है कि रिश्वत की रकम देने के बावजूद न तो उसे ठेका मिला और न ही रकम वापस मिली। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित ठेकेदार की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।

 

sangeet som सरधना सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम पर लगा घूस लेने का आरोप

 

बता दें कि मेरठ के घाट गांव के प्रधान संजय शनिवार रात में एसएसपी आवास पहुंचे। यहां उन्होंने एक लिखित शिकायत दी और बीजेपी के सरधना सीट के विधायक संगीत सोम पर गंभीर आरोप लगाए। संजय प्रधान ने बताया कि वह पीडब्ल्यूडी और अन्य विभाग में ठेकेदारी का काम करते हैं। मेरठ के दादरी में सरकारी कॉलेज बनाने का ठेका दिलाने के एवज में विधायक संगीत सोम ने उनसे 43 लाख रुपये की मांग की थी।

वहीं संजय प्रधान के मुताबिक, यह रकम तीन किश्तों में दी गई। प्रधान का आरोप है कि संगीत सोम ने उन्हें खुद फोन करके पैसे मांगे थे, लेकिन पैसे देने के बावजूद उन्हें ठेका नहीं मिला। वह कहते हैं कि जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी, तो विधायक के गुर्गों ने उन्हें टकराना शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं। इस मामले की जांच खुद एसपी देहात राजेश कुमार करेंगे। विधायक संगीत सोम का विवादों से पुराना नाता रहा है। संगीत सोम इससे पहले भी रुपयों के लेनदेन के विवाद में कई बार फंस चुके हैं। इससे पहले उनके ईंट भट्टा कारोबार के पार्टनर ने 18 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया था।

Related posts

गंगा में 70% तक गंदगी इन 10 शहरों के कारण, साल 2020 तक करेंगे स्वच्छ: गडकरी

lucknow bureua

Himachal: हिमाचल विधानसभा के गेट पर लगे खालिस्तान के झंडे, जांच में जुटी पुलिस

Rahul

अमिताभ बच्चन ने शेयर की परिवार की तीन पीढ़ियों की तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल!

Shagun Kochhar