राजस्थान featured

राजस्थान: सचिन ने पानी के लिए फोड़ा मटका,वसुंधरा ने खोला प्याऊ

01 43 राजस्थान: सचिन ने पानी के लिए फोड़ा मटका,वसुंधरा ने खोला प्याऊ

नई दिल्ली। राजस्थान में गर्मी का कहर लोगों पर बरप रहा है और इस गर्मी पर राजनीति की रोटियां सिकनी शुरू हो गई हैं। अलग अलग जगहों पर मचा पानी का हाहाकार राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है और पानी के इस व्यापक सकंट पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने जयपुर में मटका फोड़-फोड़ कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया तो BJP ने राज्य भर में कमल प्याऊ खोलना शुरू कर दिया है।

 

01 43 राजस्थान: सचिन ने पानी के लिए फोड़ा मटका,वसुंधरा ने खोला प्याऊ

 

बता दें कि राजस्थान में पिछले 15 दिनों से ज्यादातर इलाकों में तापमान 45 डिग्री या उसके ऊपर चल रहा है। राज्य में हर तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा है। नलों में पानी सूख गया है। साथ ही टैंकरों के आगे लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। मकराना जैसी जगहों पर तो 15 दिनों में 1 दिन पानी आ रहा है।

राजस्थान चुनाव में नीतीश कुमार की दिलचस्पी,बांसवाड़ा में करेंगे सभा

कांग्रेस का मटका फोड़ पर्दशन

राज्य भर में पानी के लिए मचे त्राहिमाम के बीच कांग्रेस ने अब ब्लॉक मुख्यालयों पर पानी के लिए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। चुनावी साल में कांग्रेस ने पानी के लिए सड़कों पर मटका फोड़ना शुरू कर दिया है। सचिन पायलट ने जयपुर की सड़कों पर ताबड़तोड़ कई मटके फोड़े।

साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता पानी के लिए मर रही है और सरकार को इसकी परवाह नहीं है। पानी को लेकर राजस्थान में हालात काफी खराब है राजस्थान में आज भी ऐसे 26,000 गांव-ढाणियां हैं, जहां पानी की कोई पहुंच नहीं है। ऐसे 17,000 गांव है, जहां पानी सप्ताह में एक दिन मिलता है और ऐसे ढाई हजार कस्बे हैं, जहां 3 दिन में एक बार पानी मिलता है।

राजस्थान चुनाव : मिशन 59 की राह पर समता आंदोलन समिति

जयपुर-जोधपुर जैसे शहरों में भी गर्मियों के दिन में आधे शहर में टैंकरों के सहारे लोग जी रहे हैं, उसमें भी टैंकर कभी आते हैं, कभी नहीं आते हैं। वहीं BJP ने कांग्रेस के मटका फोड़ सियासी प्रदर्शन के जवाब में कमल प्याऊ खोलना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि राजस्थान में मानसून 20 जून के आसपास आएगा। इस बीच पानी के लिए रोजाना हर जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। कहीं अफसरों को जनता बंधक बना रही है, तो कहीं मंत्रियों के आगे प्रदर्शन हो रहे हैं।

राजस्थान चुनाव: किसान आंदोलन को मिला आप का समर्थन

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी लोगों को 22 हजार अस्पतालों में इलाज कराने की सौगात, 5 लाख तक होगा निश्शुल्क

Trinath Mishra

Aaj Ka Panchang: 28 जून 2022 का पंचांग, जानिए आज का नक्षत्र और राहुकाल

Rahul

भाजपा के मंत्रियों से नाराज सीएम महबूबा ने बैठक का किया बहिष्कार

Rahul srivastava