featured देश यूपी राज्य

यूपी के कैराना, महाराष्ट्र, भंडारा, गोंदिया और नागालैंड में फिर से कराए जाएंगे मतदान

voting यूपी के कैराना, महाराष्ट्र, भंडारा, गोंदिया और नागालैंड में फिर से कराए जाएंगे मतदान

नई दिल्ली। यूपी के कैराना, महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया और नागालैंड की 1 लोकसभा सीट पर बुधवार को फिर से मतदान कराए जाएंगे। इन तीनों सीटों पर 28 मई को उप चुनाव कराए गए थे। हालांकि तीनों सीटों के कुछ बूथों पर ही मतदान कराए जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से फैसला लिया गया है कि कैराना की 73, भंडारा-गोंदिया की 49 और नागालैंड के 1 बूथ पर फिर से मतदान कराया जाएगा। तीनों सीटों की 123 बूथों पर मतदान होंगे।

 

voting यूपी के कैराना, महाराष्ट्र, भंडारा, गोंदिया और नागालैंड में फिर से कराए जाएंगे मतदान

 

बात दें कि राजनीतिक दलों की ओर से शिकायत की गई थी कि 28 मई को कराए गए मतदान में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी रही। ऐसे में आयोग ने फैसला किया कि जिन बूथों पर शिकायत है, वहां पुनर्मतदान कराए जाएंगे। कैराना और भंडारा-गोंदिया में जहां सुबह 7 बजे शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी वहीं नागालैंड में यह वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही होगी।

वहीं कैराना में पुनर्मतदान के लिये आयोग की तरफ से 500 अतिरिक्त वीवीपेट मशीनें उपलब्ध करायी गयी हैं। साथ ही इनमें किसी भी तरह की संभावित गड़बड़ी को जल्दी से जल्दी दुरुस्त करने के लिये आयोग द्वारा 20 अतिरिक्त इंजीनियर भी तैनात किये जायेंगे।

Related posts

बाबा रामदेव ने की अपने उत्तराधिकारी की घोषणा

Pradeep sharma

आतंकी बुरहान के भाई की मौत पर मुआवजा देगी महबूबा सरकार

Rahul srivastava

पत्नी को तलाक कहना पति को पड़ा मंहगा

piyush shukla