लाइफस्टाइल

रिलेशनशिप से जुड़ी ये बातें, किसी से नहीं करनी चाहिए शेयर

14 32 रिलेशनशिप से जुड़ी ये बातें, किसी से नहीं करनी चाहिए शेयर

नई दिल्ली। हर किसी की जिदंगी में कोई ना कोई ऐसा दोस्त जरुर होता है जिसे हम अपनी सारी बातें बताते हैं चाहे वो हमारी निजी बातें हो या हमारे पार्टनर से जुड़ी बातें हम उन बातों को अपने दोस्तों को शेयर जरुर करते हैं कई बार ऐसा होता है कि जब हम बहुत ज्यादा खुश होते हैं तो हम उस खुश को लोगों के साथ बांटते हैं और ऐसा ही दुख के साथ होता है जब हम दुखी होते हैं तो हम अपने दुख को अपने खास दोस्त के साथ शेयर करते हैं।

लेकिन कभी कभी हम अपनी निजी जिंदगी की बहुत सी बातें ऐसे दोस्त को बिना सोचे-समझे बता देते हैं। इससे आपका तनाव तो दूर होता ही है साथ ही अगर दोस्त संवेदनशील है तो आपको आपकी समस्या का समाधान भी मिल जाता है। लेकिन इन सबके बावजूद आपकी लव-लाइफ इससे अलग है। आप अपने रिलेशनशिप की हर बात अपने बेस्ट फ्रेंड को नहीं बता सकते। आपको इससे बचना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि वे बातें कौन सी हैं।

 

14 32 रिलेशनशिप से जुड़ी ये बातें, किसी से नहीं करनी चाहिए शेयर

 

पर्सनल बातें

आपका पार्टनर बड़े विश्वास के साथ आपको अपनी पर्सनल बातें साझा करता है। वह अपने सारे सुख-दुख आपसे बांटता है। ऐसे में आपको उसके विश्वास को बरकरार रखने की कोशिश करनी चाहिए। अपने पार्टनर की निजी बातों को आपको अपने दोस्त से भी नहीं बताना चाहिए। इससे आपके पार्टनर का आप पर से भरोसा टूटता है तो अगर आप भी ऐसा करते हैं तो अब से ऐसा कभी ना करें।

रिलेशनशिप का नया स्वैग-अपने नाम के साथ लगाएं पत्नि की नाम

पार्टनर के एक्स की बातें

अपने पार्टनर के पिछले रिलेशनशिप के बारे में अपने दोस्तों से कभी डिस्कस न करें। यह आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है। साथ ही आपके दोस्तों की नजर में आपके पार्टनर की छवि नकारात्मक बन जाती है। आपके रिश्ते के लिए यह सही नहीं है।

आर्थिक परेशानियां

अगर आपका पार्टनर पैसों की कमी से परेशान है और आप उसकी मदद कर रहे हैं तो एक बात ध्यान रखें। आप यह बातें किसी भी हाल में अपने दोस्तों के साथ साझा न करें। इस वजह से आपकी रिलेशनशिप के प्रति आपके दोस्तों का नजरिया बदल जाता है। साथ ही बाद में अगर आपके पार्टनर को इस बात का पता चलता है तो आपकी रिलेशनशिप भी खतरे में पड़ सकती है।

शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना सही या गलत, क्या कहता है बॉलीवुड

आपसी लड़ाई झगड़ें

अपने आपसी झगड़ों के बारे में अपने दोस्तों को कभी न बताएं। हो सकता है कि आप इन झगड़ों को भूल जाएं लेकिन आपके दोस्त इसे कभी नहीं भूलते। वह इसे याद तो रखते ही हैं साथ ही अन्य रिलेशनशिप से इसकी तुलना भी करने लगते हैं। तो अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ इन बातों को शेयर करते थें तो अब से ऐसा कभी ना करें क्योकि ये आपके रिश्तें को कमजोर कर सकता है।

Related posts

शारीरिक संबंध बनाने से करते हैं परहेज, हो सकते हैं इस बीमारी का शिकार

mohini kushwaha

Computer Vision Syndrome: कहीं आप भी तो नहीं हो रहे कंप्यूटर विजन सिंड्रोम का शिकार

Nitin Gupta

अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारें में जान ले ये बातें नहीं तो हो सकती हैं परेशानी

mohini kushwaha