उत्तराखंड

…समंदर से पहाड़ों तक गणपति के जयकारे

m5 ...समंदर से पहाड़ों तक गणपति के जयकारे

देहरादून। 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव की शुरुआत 5 सितंबर को हुई थी और देशभर में इस उत्सव को धूम-धाम से मनाया गया। विह्नहर्ता गणेश जी को अपने घर लाकर उनकी पूजा-अर्चना कर घर लोगों ने अपने घर की सुख-समृद्धि की प्रार्थना भी की। बुधवार को विह्नहर्ता के जयकारों के साथ मंगलमूर्ति सगंठन गरूड द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

m5

इस यात्रा की शुरुआत राम मंदिर से हुई जिसमें गणपति बप्पा मोरीया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ भारी संख्या में महिलाओं-पुरुषों के साथ बच्चों ने भी भाग लिया। इस शोभा यात्रा में सभी ने गुलाल को आसमान में उड़ाते हुए नम आंखों से अपने बप्पा को विदाई देते हुए बैजनाथ धाम में विसर्जित किया।

Related posts

भारत के संविधान से बाकि देश लेते हैं प्रेरणाः रावत

kumari ashu

बयासी के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद हुआ बदरीनाथ हाईव मार्ग

Rani Naqvi

जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, कहा ग्राम स्तर तक जाकर की जाए टैस्टिंग

pratiyush chaubey