featured उत्तराखंड

बयासी के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद हुआ बदरीनाथ हाईव मार्ग

बदरीनाथ हाईवे बयासी के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद हुआ बदरीनाथ हाईव मार्ग

देहरादून। बदरीनाथ हाईव पर बयासी के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया है। बताया गया कि सोमवार रात को बयासी के पास अचानक पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गया। जिसके बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। लोनिवि की जेसीबी मार्ग खोलने में जुट गई है। अधिकारियों ने दोपहर एक बजे तक मार्ग सुचारु हो पाएगा।

वहीं सोमवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय हाईवे पर कलियासौड़ में बनाया गया पुश्ता ढह गया। इस दौरान एक ग्रामीण भी इसकी चपेट में आ गए। लोगों ने बमुश्किल ग्रामीण को बाहर निकाला। घटना से आक्रोशित लोगों ने साइट इंचार्ज का घेराव किया।

धारी देवी मंदिर के समीप कुछ समय पूर्व बदरीनाथ हाईवे में पहाड़ी के छोर पर पुश्ता बनाया गया है। इसी पुश्ते के ऊपर से गांव का रास्ता भी है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण रतूड़ी ने बताया कि सोमवार सुबह अचानक पुश्ता भराभराकर ढह गया। इसी दौरान यहां से गुजर ग्रामीण जगदंबा प्रसाद भी पुश्ते के साथ नीचे आ गए।

लोगों ने किसी तरह उन्हें मलबे के ढेर से निकाला। जबकि एक वाहन को भी नुकसान पहुंचा है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने साइट इंचार्ज का घेराव कर जमकर खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों का कहना था कि पुश्ता ठीक ढंग से नहीं रखा जा रहा है। 

ग्राम प्रधान कलियासौड़ सावित्री देवी ने बताया कि काम कर रही एजेंसी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रख रही है। जिसके चलते यह घटना हुई है। भविष्य में भी इसकी पुनरावृत्ति हो सकती है।  इधर, लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि पुश्ता गिरने की वजह मालूम की जा रही है।

Related posts

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन होने से यातायात बंद

rituraj

बंगाल: कोरोना के चलते राहुल गांधी ने रद्द की चुनावी रैली, सरकार पर कसा तंज

pratiyush chaubey

‘कतर ने जनवरी 2019 में ओपेक की सदस्यता वापस लेने का फैसला किया

Rani Naqvi