Breaking News featured देश

चिकनगुनिया से दिल्ली में 6 की मौत, हरकत में आई दिल्ली सरकार

6 people died in Delhi due to chikungunya flu delhi govt in action now चिकनगुनिया से दिल्ली में 6 की मौत, हरकत में आई दिल्ली सरकार

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुलते ही दिल्ली सरकार तिलमिला उठी है। चारों तरफ से विपक्षी पार्टियों के घेराव के बाद दिल्ली कैबिनेट के इकलौते दिल्ली में मौजूद कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ती मरीजों की संख्या का ठीकरा सरकार और नगर निगम के सर फोड़ा है। जहां एक तरफ दिल्ली में इस खतरनाक बीमारी के चलते अस्पतालों में भीड़ लगी है वहीं इस बीमारी से मरने वाली की संख्या 6 हो गई है।

6-people-died-in-delhi-due-to-chikungunya-flu-delhi-govt-in-action-now

लोगों की मौत पर सियासत का दांव खेलते हुए दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया और लिखा, एलजी साब नए हेल्थ सेक्रेटरी को 15 दिन की छुट्टी पर भेजकर खुद अमेरिका घूमने चले गए। उन्होंने ने जानबूझकर पहले हमारा हेल्थ सेक्रेटरी हटाया फिर खुद के बनाये हेल्थ सेक्रेटरी को छुट्टी पर भेज दिया और खुद भी गायब, कहाँ है? क्या कर रहे है? एलजी साब आप जहाँ कहीं भी हो एक बात याद रखना, दिल्ली की जनता के खिलाफ ऐसी नापाक और क्रिमिनल साजिश करने के लिए भगवान आपको कभी माफ नहीं करेगा।

लोगों से जुड़ने की अपील:-

केजरीवाल एंड कंपनी के दिल्ली के बाहर होने के चलते कपिल मिश्रा ने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने का जिम्मा संभालते हुए सोशल मीडिया पर एक खुला खत लिखा है जिसमें दिल्ली के लोगों से एक जुट होने की बात की है। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा, आइये एक होकर मच्छरों और बीमारियों को खत्म कर दे। दिल्ली सरकार एमसीडी, एलजी ऑफिस और केंद्र सरकार के बीच इन दीवारों को तोड़ दे। आइये साथ मिलकर इन बीमारियों और मच्छरों से लड़े। हम 7 सांसद, 70 विधायक और 272 पार्षद मिलकर इस काम को कर सकते है।

उन्होने आगे कहा, आज सुबह अरविंद केजरीवाल जी का ऑपेरशन होना है। कल रात उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली वाले मिलकर बड़े से बड़ा चमत्कार कर सकते है।आज सुबह अपनी विधानसभा में फॉगिंग करवा रहा हूँ। आइये सब मिलकर मच्छरों को खत्म कर दें। मैं व्यक्तिगत तौर पर मेरे क्षेत्र के माननीय सांसद मनोज तिवारी जी से बात करूँगा कि आज शाम को वो और मैं हम दोनों साथ मिलकर फॉगिंग करें। अपने क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व सांसद श्री जय प्रकाश अग्रवाल जी से भी प्रार्थना करूँगा की वो भी साथ चले आज शाम को।

सोनिया विहार में मनोज-कपिल के साथ करेंगे फॉगिंग:-

कपिल मिश्रा के इस खुले खत के बाद ही आप सांसद मनोज तिवारी ने कपिल मिश्रा से मुलाकात की जिसके बाद कपिल ने ट्विटर एक पिक्चर पोस्ट करते हुए लिखा, मनोज तिवारी जी आपका धन्यवाद। आज शाम 5:30 बजे हम दोनों एक साथ मिलकर सरिता विहार में फॉगिंग करेंगे।

kapil-withy-manoj

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के अस्पताल में चिकनगुनिया की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई जो संख्या आज बढ़कर 6 हो गई। चिकनगुनिया से लोगों की हुई मौत का कहर सियासत पर ऐसा बरपा कि लोगों ने केजरीवाल सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। पिछले साल की रिपोर्ट की बात करें डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 300 थी। लेकिन इस साल राजधानी में पहले की अपेक्षा डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आई है लेकिन उसकी जगह चिकनगुनिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और अभी तक चिकनगुनिया के 1000 से ज्यादा मामले सामने आए है।

बता दें कि जहां चारों ओर मौत से कोहराम मचा हुआ है वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री दिल्ली से नदारद है। केजरीवाल अपने गले का इलाज करने के लिए बेंगलुरु गये है, मनीष सिसोदिया फिनलैड, गोपाल राय छत्तीसगढ़, इमरान हुसैन हज यात्रा और राज्यपाल नजीब जंग भी बाहर है।

Related posts

वाजपेयी ने दी थी हिंदी को विश्व पटल पर पहचान, यूएन में दिया था ऐतिहासिक भाषण

mahesh yadav

करुणानिधि की तबियत बिगड़ी, लंग इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती

shipra saxena

त्रिपुरा के पिछड़ेपन के लिए माणिक नहीं राज्य की जनता जिम्मेदार: गड़करी

Vijay Shrer