Breaking News featured दुनिया

अमेरिका: स्कूल में हुई गोलीबारी में कई लोगों की मौत, मरने वालों में एक पाकिस्तानी छात्रा भी शामिल, हमलावर हिरातस में

अमेरिका

अमेरिका के टेक्सास प्रांत के एक स्कूल में शुक्रवार को एक बंदूकधारी छात्र की भीषण गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादातर स्कूली छात्र शामिल हैं। यह घटना ह्यूस्टन से करीब 50 किलोमीटर दूर सांता फे हाईस्कूल में हुई। एक अज्ञात कानून प्रवर्तन अधिकारी को भी गोली लगी लेकिन उनके जख्म गंभीर नहीं हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है।

 

अमेरिका

 

सांता फी के जिला स्कूल की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘घटना में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस स्कूल को सुरक्षा देना जारी रखेगी और बच्चों को दूसरे स्थान में स्थांतरित करने के लिए आपातकालीन प्रबंधन प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है।’

 

 

स्कूल के प्रधानाध्यापक क्रिस रिचर्डसन ने बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। इधर, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ितों के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘टेक्सस के स्कूल में गोलीबारी हुई है। शुरुआती खबरें अच्छी नहीं लग रही हैं। भगवान सबका भला करें।’

Related posts

अब ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की बढ़ रही मांग, नहीं हो पा रही आपूर्ति

Aditya Mishra

उत्तर प्रदेश सरकार ने रद्द की चार हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया

Rani Naqvi

नोएडा में छोटे दुकानदारों को मिलेगी राहत, बनेंगे फुटपाथ बाजार

Aditya Mishra