featured देश राज्य

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को हास्यास्पद

prakash javdekar प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को हास्यास्पद

नई दिल्ली। कर्नाटक में येद्दयुरप्पा के इस्तीफे से उत्साहित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का बीजेपी ने तीखा जवाब दिया है। राहुल गांधी के आरोपों का बिंदुवार जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री व भाजपा के कर्नाटक चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने उनके जीत के दावे को हास्यास्पद बताया। प्रकाश जावड़ेकर ने खरीद-फरोख्त की कोशिश के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यदि ऐसा होता तो येद्दयुरप्पा इस्तीफा नहीं देते।

prakash javdekar प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को हास्यास्पद

बता दें कि राहुल गांधी के आरोपों को उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत को चरितार्थ करने वाला बताते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही कर्नाटक में फर्जीवाड़े की राजनीति करती रही है। पहले फर्जी वोटर आइकार्ड बनाया, फिर फर्जी सीडी लाकर भाजपा पर खरीद-फरोख्त का फर्जी इल्जाम लगाया।

वहीं कांग्रेस यह झूठा प्रचार करती रही कि बीजेपी ने उसके कुछ विधायकों को बंधक बना लिया है। लेकिन सच्चाई इसके उल्टा यह है कि खुद कांग्रेस और जेडीएस ने नव निर्वाचित विधायकों को बंधक बनाकर रखा। उन्हें रिश्तेदारों से बात नहीं करने दी गई। राजनीतिक घटनाक्रम से अनभिज्ञ रखने के लिए टीवी तक नहीं देखने दिया और अंतिम समय में सीधे विधानसभा में शपथग्रहण करने के लिए लाया गया।

साथ ही जावड़ेकर ने राहुल गांधी के जीत के दावे को भी हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 120 सीटों से 78 पर सिमट गई और उसकी नई सहयोगी 40 सीटों से घटकर 38 रह गई। वहीं भाजपा 40 सीटों से बढ़कर 104 तक पहुंच गई। यही नहीं, खुद कांग्रेस के मुख्यमंत्री एक स्थान से चुनाव हार गए, जबकि दूसरी सीट पर किसी तरह 15 सौ वोटों से जीत पाए। कांग्रेस के 14 मंत्रियों को भी हार का सामना करना पड़ा है। जबकि भाजपा बहुमत से मात्र सात सीटों से पीछे रह गई। उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक जनता ने असली जीत भाजपा को दी है, न कि कांग्रेस को।

वहीं प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को सबसे बड़ा अवसरवादी गठबंधन करार दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी खुद जेडीएस को भाजपा की बी टीम बताते थे। अब साबित हो गया है कि जेडीएस किसकी बी टीम है। जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस और जेडीएस के बीच डील हुई है। वह डील से कांग्रेस के दौरान हुए घोटाले की जांच नहीं होने देने की।

बता दें कि चुनाव प्रचार क् दौरान कुमारस्वामी भ्रष्टाचार के मामले की जांच कराकर आरोपियों को जेल में डालने की बात करते थे। उन्होंने कुमारस्वामी को भ्रष्टाचारियों को अंदर कराकर दिखाने की चुनौती दी। भाजपा पर संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने के राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि उनकी नीति थूको और भागो की रहती है।

Related posts

पासपोर्ट में मां का नाम बदलना चाहती है महबूबा मुफ्ती की बेटी

Ravi Kumar

खुशखबरी: भारत में 24 घंटें में ठीक हुए कोरोना के 4,985 मरीज

Rani Naqvi

पीएम मोदी की मीटिंग में सीएम रावत ने दी सलह,  मनरेगा में रोजगार की अवधि को 100 दिन से बढ़ाकर 150 किया जाए

Shubham Gupta