Breaking News featured देश

लालू : पूरा विवाद मीडिया ने पैदा किया, नीतीश कुमार ही गठबंधन के नेता

Lalu yadav लालू : पूरा विवाद मीडिया ने पैदा किया, नीतीश कुमार ही गठबंधन के नेता

पटना। भागलपुर जेल से रिहा हुए शहाबुद्दीन ने बाहर आते ही नीतीश कुमार को लेकर टिप्पणी की थी और उनके बयान का समर्थन रघुवंश प्रसाद सिंह ने किया था जिसके बाद से विवाद खड़ा हुआ और इसी पर सफाई देते हुए आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये पूरा विवाद मीडिया ने पैदा किया है और नीतीश कुमार ही गठबंधन के नेता है। गंठबंधन मजबूत है और उसे कोई भी खतरा नहीं है। साथ ही शहाबुद्दीन का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कोई भी अभद्र टिप्पणी नहीं की है।

Lalu yadav

इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद रघुवंश सिंह मीडिया में कुछ न कुछ बोल देते हैं। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के भीतर सभी से बात करेंगे और उन्हें समझाएंगे कि गठबंधन के बारे में गैरजरूरी बयानबाजी से परहेज करें। शहाबुद्दीन पर सफाई देते हुए लालू ने कहा कि वह राजद के सदस्य हैं और अगर वह कहते हैं कि मैं उनका नेता हूं तो इसमें क्या गलत है? उनकी रिहाई न्यायिक प्रक्रिया के तहत हुई है और इसमें सरकार की कोई भी भूमिका नहीं है।

बता दें, बाहुबली नेता शहाबुद्दीन 10 सितंबर को भागलपुर जेल से रिहा हुए थे जिसके बाद उन्होंने ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, नीतीश कुमार परिस्थितियों के नेता हैं, हमारे नेता लालू प्रसाद यादव हैं। शहाबुद्दीन के इस बयान के बाद से बिहार सरकार में हलचल बढ़ गई। शहाबुद्दीन के बयान का समर्थन करते हुए आरजेडी के नेता रघुवंश सिंह ने बयान दिया था कि उस समय नीतीश मुख्यमंत्री थे। इसलिए महागठबंध ने फैसला किया कि नीतीश ही फिर सीएम बनें। लेकिन मैं इस पर सहमत नहीं था।

Related posts

सिंपल शादी के बाद, रिसेप्शन पार्टी में सभ्य साची के लगंहे में दीपिकी से भी खूबसूरत लगी साइना

Rani Naqvi

अब उद्योगों को मिल रही महंगी ऑक्सीजन, जानिए कितने बढ़े दाम

Aditya Mishra

पीएम के एयरपोर्ट न जाने पर उठी कनाडाई पीएम के अपमान की आशंकाएं निराधार

Rani Naqvi