खेल

फोगाट सिस्टर्स पर लगा अनुशासन तोड़ने का आरोप, एशियन गेम्स में खेलने को लेकर बना खतरा

फोगाट सिस्टर्स

फोगाट बहनों के लिए एक मुश्किल खड़ी हो गई है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने फोगाट सिस्टर्स गीता, बबिता, रितु और संगीत को एशियन गेम्स के लिए लगाए गए राष्ट्रीय शिविर से बाहर कर दिया गया है। फेडरेशन के इस फैसले के बाद आगामी दिनों में होने वाले एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगी। फोगाट सिस्टर्स पर अनुशासन टोड़ने का आरोप लगाया गया है।

 

phogat sisters फोगाट सिस्टर्स पर लगा अनुशासन तोड़ने का आरोप, एशियन गेम्स में खेलने को लेकर बना खतरा

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक चारों फोगाट बहनों पर बहानेबाजी करने और अनुशासन तोड़ने के आरोपों में राष्ट्रीय शिविर से बाहर किया गया है। राष्ट्रीय शिविर से बाहर करने को लेकर नोटिस फोगाट सिस्टर्स के घर भेज दिया गया है। बता दें कि इसी साल अगस्त-सितंबर में इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग सहरों में एसियन गेम्स का आयोजन होना है, जिन्हें काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

 

बताया जा रहा है कि फोगाट बहनें हाल ही में लखनऊ में हुए राष्ट्रीय शिविर में शामिल नहीं हुई थीं, जबकि एशियन गेम्स के लिए इस राष्ट्रीय शिविर में भाग लेना जरुरी था। रेसलिंग फेडरेशन ने फोगाट बहनों को नोटिस जारी कर राष्ट्रीय शिविर में भाग नहीं लेने कारण पूछा है। रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ब्रज भूषण सरन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि ऐसा लगता है कि वो (फोगाट बहनें) राष्ट्रीय शिविर को गंभीरता से नहीं ले रही हैं, जो कि अनुशासन तोड़ने का गंभीर मसला है, ऐसे में यह स्वीकार नहीं किया जा सकता। यही कारण है कि हमनें अनुशासन तोड़ने वाले खिलाड़ियों को लखनऊ और सोनीपत के राष्ट्रीय शिविरों से हटा दिया है। साथ ही ये खिलाड़ी एशियन गेम्स के लिए होने वाले ट्रायल में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उल्लेखनीय है कि दंगल फिल्म में फोगाट बहनों और उनके संघर्ष की कहानी ही दिखाई गई थी। इस फिल्म के रिलीज होने के साथ ही फोगाट बहनें पूरे देश में काफी प्रसिद्ध हो चुकी हैं

Related posts

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

Rahul

विश्व कप की वजह से जसप्रीत बुमराह को कुछ मैचों में दिया जा सकता है आराम

Ankit Tripathi

सरकार ने खिलाड़ियों के डाइट भत्ते में की बढ़ोतरी, 100 से बढाकर 250 रुपए किया

Breaking News