भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
यह भी पढ़े
BCCI ने बुमराह के बारे में यह जानकारी साझा करते हुए लिखा कि उन्हें और वक्त दिया गया है और BCCI उनकी वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहती है। वह पहले वनडे के लिए टीम के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे थे। हालांकि बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट को लेकर किसी का नाम नहीं बताया है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।
यहां देखें ट्वीट
NEWS – Jasprit Bumrah ruled out of 3-match #INDvSL ODI series.
More details here – https://t.co/D45VColEXx #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) January 9, 2023
आपको बता दें कि बुमराह सितंबर 2022 के बाद से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं और पीठ की चोट के चलते वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहे। उस वक्त समय बीसीसीआई ने कहा था, ‘तेज गेंदबाज रिहैब से गुजर रहे हैं और एनसीए ने उन्हें फिट घोषित किया। लेकिन लगता है कि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया की तरह इस बार भी थोड़ी जल्दबाजी दिखाई थी, लेकिन वक्त रहते उन्हें अपनी भूल सुधार ली है। आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।