featured खेल देश

विश्व कप की वजह से जसप्रीत बुमराह को कुछ मैचों में दिया जा सकता है आराम

jasprit bumrah विश्व कप की वजह से जसप्रीत बुमराह को कुछ मैचों में दिया जा सकता है आराम

नई दिल्ली: आगामी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आगामी सीरीज के कुछ मैचों में आराम दिया जा सकता है. यह विश्वकप इंग्लैंड में खेला जाएगा. आपको बता दें कि विश्व कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है. और हाल ही में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज चालू है. जहां भारत 2-1 से बढ़त हासिल की है.

विश्व कप की वजह से जसप्रीत बुमराह को कुछ मैचों में दिया जा सकता है आराम
विश्व कप की वजह से जसप्रीत बुमराह को कुछ मैचों में दिया जा सकता है आराम

विश्वकप की तैयारियों में जुटी टीम

बुमराह ने इस साल विदेशी धरती पर नौ टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 48 विकेट लिये. जहां तक भारत की विश्व कप की तैयारियों का सवाल है तो उसमें अश्विन और इशांत शामिल नहीं है. जिन 20 खिलाड़ियों को लेकर विश्व कप की टीम तैयार की जाएगी उनमें से 16 का चयन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज के लिये किया गया है. इसके अलावा ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और उमेश यादव भी दावेदारों में शामिल है.

सिडनी टेस्ट मैच खेलेंगे बुमराह

जहां तक तेज गेंदबाजों के कार्यभार का सवाल है तो टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की एक ही राय है. बुमराह का सिडनी में सत्र के आखिरी टेस्ट मैच में खेलना तय है और वह आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के भी अहम अंग हैं. उनके कार्यभार को कम करने के लिये हो सकता है कि बीसीसीआई उनकी फ्रेंचाइजी से भी बात करे.

इसे भी पढ़ें- अलविदा 2018- इन पांच गेंदबाजों ने झटके हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘विराट जैसे कद का खिलाड़ी बुमराह के कार्यभार को लेकर उनकी फ्रेंचाइजी से बात कर सकता है. लेकिन बुमराह को लेकर भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ को संबंधित आंकड़े जुटाने होंगे ताकि वह जरूरत पड़ने पर मुंबई इंडियन्स से बात कर सकें.’’

इसे भी पढ़ें- अलविदा 2018: गंभीर, एबी डिविलियर्स सहित इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Related posts

कल से दो दिवसीय दौरे पर अमेठी जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात

Ankit Tripathi

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Breaking News

जांच में बुरी फंसी रिया चक्रवर्ती..

Rozy Ali