Breaking News featured यूपी राज्य

वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से 10 लोगों की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

वाराणसी

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार शाम को बड़ी घटना घट गई है। यहां कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा गिरने से बड़ा हदसा हो गया। इस हादसे में कई वाहन चपेट में आ गए। जिससे मौके पर चीख-पुकार और अफरा तफरी मच गई। खबर है कि हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है।

 

वाराणसी
Source: Hindustan

वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मौके  पर मौजूद लोगों ने घायलों को बचाना शुरू किया। प्रशासन ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

 

ये दुर्घटना वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास जीटी रोड पर कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज के सामने घटित हुई है। घटनास्थल का नजारा बड़ा ही वीभत्स है। निर्माणाधीन पिलर के नीचे चार कारें, पांच ऑटो, एक सिटी बस और कई बाइक आईं हैं।

 

घटनास्थल पर स्थानीय लोग और पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

Related posts

ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

bharatkhabar

गर्दन का प्रत्येक दर्द वर्टिगो नहीं होता, जानें सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस व वर्टिगो में क्या है अन्तर

Trinath Mishra

योगी ने अचानक यूपी में 3 दिन का ही क्यों लगाया लॉकडाउन?

Mamta Gautam