Breaking News featured यूपी राज्य

वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से 10 लोगों की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

वाराणसी

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार शाम को बड़ी घटना घट गई है। यहां कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा गिरने से बड़ा हदसा हो गया। इस हादसे में कई वाहन चपेट में आ गए। जिससे मौके पर चीख-पुकार और अफरा तफरी मच गई। खबर है कि हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है।

 

वाराणसी
Source: Hindustan

वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मौके  पर मौजूद लोगों ने घायलों को बचाना शुरू किया। प्रशासन ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

 

ये दुर्घटना वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास जीटी रोड पर कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज के सामने घटित हुई है। घटनास्थल का नजारा बड़ा ही वीभत्स है। निर्माणाधीन पिलर के नीचे चार कारें, पांच ऑटो, एक सिटी बस और कई बाइक आईं हैं।

 

घटनास्थल पर स्थानीय लोग और पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

Related posts

UP: अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कृषि कानून को बताया ‘डेथ वारंट’

Aman Sharma

यूपी में 3 दिनों तक मौसम रहेगा सुहावना

bharatkhabar

शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ का मोदी, ट्रंप तक ने दिया रिव्यू, जानें क्या है हकीकत

mahesh yadav