देश featured राज्य

सिध्दारमैया ने दिया इस्तीफा-नया सीएम कौन…?

15 28 सिध्दारमैया ने दिया इस्तीफा-नया सीएम कौन...?

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू जारी है। बता दे कि राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222सीटों पर 2मई को मतदान डाले गए थें। जिसमें 72.13 फीसदी मतदान हुआ था। चुनावी आकंड़ो की अगर बात करें तो बीजेपी कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन बीजेपी को भी बहुमत नहीं मिला है

सिध्दारमैया ने दिया इस्तीफा

15 28 सिध्दारमैया ने दिया इस्तीफा-नया सीएम कौन...?

हालांकि कांग्रेस ने जेडीएस का दामन थाम लिया है और कांग्रेस की ओर से साफ कर दिया है कि कांग्रेस जेडीएस को बाहर से समर्थन दे सकती है। अगर कांग्रेस जेडीएस की सरकार बनती है तो कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी बनेंगे और इसी के साथ कर्नाटक के सीएम सिध्दारमैया राज्यपाल को इस्तीफा देने की ओर निकल पड़े हैं।

बता दे कि कर्नाटक के सीएम सिध्दारमैया को मूडाबिदरी सीट पर हार काम सामना करना पड़ा है। बता दे कि बीजेपी 104 सीटों पर है , कांग्रेस 78 और जेडीए 38 सीटों पर है और गठबंधन के अनुसार कांग्रेस और जेडीएस की सीटें मिलाकर बहुमत से आगे है।

 

Related posts

निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव की कोरोना से मौत

pratiyush chaubey

‘जन आकांक्षा रैली’ ने देश में बदलाव की आवाज को मुखर किया: राहुल गांधी

bharatkhabar

अन्न महोत्सव में यूपी के मुसहर व थारूओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी 

Shailendra Singh