featured Breaking News मनोरंजन

नेहा धूपिया के बाद एक और स्टार ने की सीक्रेट शादी, लंबे समय से थे लिव-इन में

himesh with wife नेहा धूपिया के बाद एक और स्टार ने की सीक्रेट शादी, लंबे समय से थे लिव-इन में

बॉलीवुड में शादियों का दौर जारी है। अभी सोनम की शादी का हैंगओवर लोगों के जहन से उतरा भी नहीं था कि नेहा धूपिया ने गुपचुप तरीके से अपने बेस्ट फ्रेंड अंगद बेदी के साथ अपनी शादी की खबर से सबको चौंका दिया है। अब एक और झटका फैंस को बॉलीवुड के सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया ने दिया है। जी हां उन्होंने भी अपनी लिव-इन पार्टनर और टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर से सीक्रेट शादी कर ली है।

 

himesh with wife नेहा धूपिया के बाद एक और स्टार ने की सीक्रेट शादी, लंबे समय से थे लिव-इन में
File Photo

 

सोनिया कपूर टीवी की प्रसिद्ध एक्‍ट्रेस हैं। वह ‘कैसा ये प्‍यार है’, ‘जुगनी चली जलंधर’, ‘यह बॉस’, ‘रिमिक्‍स’ जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। खबर है कि हिमेश और सोनिया पिछले 10 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार महेंदी की रस्‍म दो दिन पहले हो चुकी है और आज शाम को रिसेप्‍शन पार्टी होगी।

 

सोनिया कपूर टीवी की प्रसिद्ध एक्‍ट्रेस हैं। वह ‘कैसा ये प्‍यार है’, ‘जुगनी चली जलंधर’, ‘यह बॉस’, ‘रिमिक्‍स’ जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। खबर है कि हिमेश और सोनिया पिछले 10 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार महेंदी की रस्‍म दो दिन पहले हो चुकी है और आज (शुक्रवार) शाम को रिसेप्‍शन पार्टी होगी।

 

यह भी पढ़ें:  ये हैं सोनम की शादी के 5 बेस्ट वीडियोज, देखिए VIDEOS

 

बता दें कि 8 मई को सोनम कपूर ने अपने लोंग टाइम बॉयफ्रेंड और फेमस बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी कर ली है। जहां उनकी शादी में पूरा बॉलूवुड मस्ती करता नजर आया तो वहीं दे दिन बाद यानि कि 10 मई को नेहा धूपिया ने गुपचुप तरीके से अपने बेस्टफ्रेंड अंगद बेदी के साथ सिख रितिरिवाज से शादी कर ली थी।

 

 

Related posts

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन: मुंबई में लगी जुलूस और रैली पर रोक, धारा 144 लागू

Rahul

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की बॉक्स ऑफिस पर हुई बत्ती गुल, पढ़ें कैसी है फिल्म

mohini kushwaha

कैप्टन का बादल परिवार पर निशाना, बादलों ने कर दिया पंजाब का बेड़ा गर्क

lucknow bureua