मनोरंजन featured

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की बॉक्स ऑफिस पर हुई बत्ती गुल, पढ़ें कैसी है फिल्म

‘बत्ती गुल मीटर चालू’

नई दिल्ली।  श्रध्दा कपूर और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ आज रिलीज हो चुकी है आइए जानते हैं इस फिल्म के बारें में। फिल्म से जो लोग बहुत ज्यादा उम्मीद रख रहे है थे उन लोगों की उम्मीदों को इस फिल्म ने तोड़ दिया है। क्योंकि सिर्फ एक मुद्दा दिखाने का ईमानदार जज्बा एक अच्छी फिल्म बना सके यह जरूरी नहीं जी हां… ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्म बनाने वाले श्री नारायण सिंह की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की बत्ती गुल करने में स्क्रीनप्ले राइटर्स की टीम विपुल रावल, सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहाल के साथ-साथ श्री नारायण सिंह खुद भी जिम्मेदार हैं।

‘बत्ती गुल मीटर चालू’
‘बत्ती गुल मीटर चालू’

ईमानदार फिल्म बनाने की नीयत

कथा और पटकथा दोनों में ही यथार्थ का अभाव नजर आता है!  फिल्म एक डिप्लोमा फिल्म की तरह रह जाती है जिसमें ईमानदार फिल्म बनाने की नीयत तो है पर एक विद्यार्थी का नौसिखिया अंदाज़ भी है। काश श्री नारायण सिंह ने कहानी पर और मेहनत की होती तो यह फिल्म एक अलग स्तर पर खड़ी नजर आती।

बात करें फिल्म में शाहिद की तो इस फिल्म में शाहिद काफी अलग अंदाज के साथ नजर आ रहे हैं और इसी के साथ श्रध्दा कपूर अपनी एक्टिंग से लोगों को बांधे रखती हैं। दिव्येन्दू शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति सशक्त रूप से दर्ज कराई है। यामी गौतम थोड़ी देर के लिए ही आती है लेकिन अपनी छाप छोड़ जाती है।

अंशुमन महाले की सिनेमैटोग्राफी फिल्म को दर्शनीय बनाती है। निर्देशक नारायण सिंह एडिटर नारायण सिंह पर हावी रहे इसलिए एडिटिंग में थोड़ी कमजोरी नज़र आती है। हालांकि, अनु मलिक, रोचक कोहली और सचित-परंपरा के गीत कर्णप्रिय बन गए हैं!

ये भी पढ़ें:-

राजकुमार राव, श्रध्दा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री का गाना हुआ रिलीज

Related posts

खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण, ऑक्सीजन लेवल गिरने से 2 मरीज़ों की मौत

Rani Naqvi

टिड्डियों का तबाही से बचाएगा हेलीकॉपटर भारत सरकार ने उठाया बड़ा कदम..

Mamta Gautam

सेना ने जब्त किए बैट हमलावरों से कैमरे और चाकू

Pradeep sharma