देश featured राज्य

बीजेपी नेता ने दिया विवादित बयान, बाल विवाह है लव जिहाद से छुटकारा

gopal parmar 1 बीजेपी नेता ने दिया विवादित बयान, बाल विवाह है लव जिहाद से छुटकारा

भोपाल। मध्य प्रदेश के आगर-मालवा क्षेत्र से बीजेपी विधायक गोपाल परमार ने विवादित बयान दिया है। विधायक ने बयान दिया है कि सरकार ने जब से लड़कियों की शादी का 18 साल का नियम बनाया है, लड़कियां घर से भाग कर शादी करने लगी है और देश में लव जेहाद शुरू हो गया है। एक जनसभा में विधायक गोपाल परमार ने कहा, ”पहले गांव में बच्चों की शादी बचपन में हो जाती थी तो उस व्यक्ति की मानसिकता साफ हो जाती थी। आज अगर किसी की शादी सही समय पर नहीं होती, वो बहक जाता है और फिर लव जिहाद जैली घटनाएं होती हैं।

gopal parmar 1 बीजेपी नेता ने दिया विवादित बयान, बाल विवाह है लव जिहाद से छुटकारा
बता दें कि विधायक गोपाल परमार ने कहा, ”हमें घर में ध्यान ही नहीं है कि हमारी छोरी क्या कर रही है। हमें कह कर जा रही है कि पढ़ने के लिए कोचिंग क्लास जा रही हूं और वह किसी भी लड़के के साथ भाग गई तो हमारी इज्जत के साथ तो खिलवाड़ हो जाएगा। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है बेटी कहां जा रही है हमें पता हो। गोपाल परमार यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि बेटी सबसे ज्यादा मां की बात मानती है। मां को सब बात मालूम होती है कि बेटी क्या कर रही है क्या नहीं कर रही है। इसी वजह से सब माताओं बहनों से मेरा आग्रह है कि लव जेहाद के बुखार से सतर्कता बतरने का काम हम सबका है। विधायक गोपाल परमार ने 18 साल में लड़कियों की शादी को बीमारी बताया है।

Related posts

पीएम मोदी के फैन हुए माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स

kumari ashu

जानिए क्या है रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट, RTGS को लेकर RBI ने उठाया ये बड़ा कदम

Trinath Mishra

भारतीय रेलवे ने की किरायों में बढ़ोत्तरी, ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लिया फैसला

Aman Sharma