देश featured

पीएम मोदी के फैन हुए माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स

modi with billgates पीएम मोदी के फैन हुए माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के चर्चे सिर्फ देश में नहीं बल्कि पूरे विश्व में है। मोदी के वर्चस्व का लोहा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा तक मान चुके हैं। मोदी का लोहा मानने वालों में अब माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स का नाम भी शुमार हो गया है। एक बलॉग के जरिए मोदी के नाम के कसीदे पढते हुए बिल गेट्स ने कहा, “करीब 3 साल पहले इंडियन पीएम मोदी ने पब्लिक हेल्थ पर एक साहसिक कमेंट किया था, जिसके बारे में मैंने एक इलेक्टेड ऑफिशियल से सुना था, उस बयान का आज भी बड़ा असर है। मैंने किसी दूसरे नेशनल लीडर को एक सेंसिटिव टॉपिक पर इतना खुलकर बोलते कभी नहीं सुना। मोदी ने जो कहा था, उस पर अमल किया।”

modi with billgates पीएम मोदी के फैन हुए माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स

जो कहा वो किया

बिल गेट्स ने मोदी की तारीफ करते हुए ब्लॉग में आगे लिखा है कि मोदी देश के कई मौकों पर भाषण दिए हैं और बाकि नेताओं की तरह सिर्फ भाषण ही नहीं बल्कि काम करके भी दिखाया है। 21वीं सदी के भारत के बारे में लिखते हुए गेट्स ने आगे लिखा है कि इस जमाने में भी घर की माताएं और बहनें बाहर शौच के लिए जा रही है, जिसके लिए वो रात का इंतजार करती है। क्या हमारी मजबूरी इतनी बढ़ गई है ?

आंकड़ों को भी लिखा

मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनने वाले आकंड़ों को प्रस्तुत करते हुए गेट्स ने आगे लिखा है कि साल 2019 तक केंद्र सरकार का लक्ष्य 7.5 करोड़ शौचलाय बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया और आगे भी ये काम जारी रहेगा।

Related posts

प्राचीन समय में हजार से अधिक भारतीय विद्वानों ने की थी चीन की यात्रा: सांसद तरुण

Trinath Mishra

बच्चों की मौत के बाद विपक्ष के नेता करेंगे गोरखपुर का दौरा

Pradeep sharma

इन लोगों को सोच-समझकर ही लगवानी चाहिए वैक्सीन, कहीं आप तो इन लोगों में शामिल नहीं

Aman Sharma