देश featured

जुलाई में केरल से लापता 22 लोग आईएस में हुए शामिल

is जुलाई में केरल से लापता 22 लोग आईएस में हुए शामिल

केरल की दो जगहों से जुलाई में अचानक से लापता हुए 22 लोगों के आईएस में शामिल होने की खबर आ रही है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक इनमें 13 पुरुष, छह महिलाएं और तीन बच्चे शमिल हैं। एक एनआईए अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि दिल्ली से पकड़ी गई यासमीन मोहम्मद जाहिद एक संदिग्ध ने यह जानकारी दी है, उनके मुताबिक भारत से ये लोग बैंगलुरू, हैदराबाद और मुंबई से कुवैत, मस्कट और अबू धाबी के जरिए अफगानिस्तान गए। माना जा रहा है इन लोगों को आईएस चरमपंथी ट्रेनिंग दे रहा है।

is

आपको याद दिला दें कि इससे पहले आईएस समर्थक यासमीन मोहम्मद जाहिद को उस वक्त दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से पहली अगस्त को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वह भारत से अफगानिस्तान जाने की कोशिश में थी। 29 वर्षीय यासमीन ने उसी समय यह जानकारी दी थी कि केरल से लापता जिन 22 लोगों पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़ने के लिए भारत छोड़ने का आरोप है, वे जुलाई के प्रथम सप्ताह में अफगानिस्तान पहुंच चुके हैं।

यासमीन ने जांचकर्ताओं को बताया था कि लापता केरलवासियों में से 13 पुरुष हैं, छह महिलाएं और तीन बच्चे हैं, और उन्होंने मई मध्य और जुलाई के प्रथम सप्ताह के बीच केरल के कासरगोड और पलक्कड़ जिलों में स्थित अपने घरों को छोड़ दिया था।

क्या है आईएस- आतंकी संगठन आईएस दुनिया का सबसे अमीर आतंकी संगठन है जिसका बजट 2 अरब डॉलर का है। 2014 में इसने अपने मुखिया को विश्व के सभी मुसलमानों का खलीफा घोषित किया है। विश्व के अधिकांश मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों को सीधे अपने राजनीतिक नियंत्रण में लेना इसका घोषित लक्ष्य है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिये इसने सबसे पहले लेवेन्त क्षेत्र को अपने अधिकार में लेने का अभियान चलाया है जिसके अन्तर्गत जॉर्डन, इजरायल, फिलिस्तीन, लेबनान, कुवैत, साइप्रस तथा दक्षिणी तुर्की का कुछ भाग आता हैं।जानकारी के मुताबिक आईएसआईएस के सदस्यो की संख्या करीब 10,000 हैं।

Related posts

हाफिज सईद का बयान : पाक राजनीतिक संकट से कश्मीर मुद्दा प्रभावित

shipra saxena

अगस्त क्रांति के अवसर पर अल्मोड़ा वासियों ने किया स्वतंत्रता सेनानियों को याद

Saurabh

डाक्टर ने बनायी गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट,पुलिस की जांच में खुला मामला

sushil kumar