Breaking News featured देश

हाफिज सईद का बयान : पाक राजनीतिक संकट से कश्मीर मुद्दा प्रभावित

Hafiz Said हाफिज सईद का बयान : पाक राजनीतिक संकट से कश्मीर मुद्दा प्रभावित

कराची। हमेशा से ही भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने एक बार फिर से अपना निशाना भारत पर साधा है। आतंकी सरगना हाफिज को पाकिस्तान के मौजूदा राजनीतिक संकट का ठीकरा भारत के सिर मढ़ा है। हाफिज का कहना है कि कश्मीर की तरफ से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भारत ने ये कारनामा किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जमात उद दावा के प्रमुख ने कहा कि इमरान की पार्टी का पनामा पेपर लीक मांगने पर इस्तीफा मांगना और प्रदर्शनकारियों का सरकार की तरफ सख्त रुख कश्मीर के मुद्दे को प्रभावित कर रहा है।

Hafiz Said

खबर के अनुसार आतंकी सरगना हाफिज ने ये सारे बातें कराची में स्थित अपने संगठन के हेडक्वार्टर मरकज़-ई-तकवा द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। हाफिज ने पाकिस्तान में व्याप्त राजनीतिक संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान में मची सत्ता की जंग के चलते कश्मीर मुद्दे पर बुरी तरह से असर पड़ा है। ऐसा लगता है मानो पाकिस्तान ने कश्मीर के लोगों की दिक्कतों को भुला दिया है। इसके साथ ही हाफिज ने पक्ष और विपक्ष के लोगों को आपसी सहमति से मतभेदों को सुलझाने की अपील भी की।

आपको बता दें कि हाफिज सईद इससे पहले भी कई बार भारत के खिलाफ जहर उगल चुका है। सेना के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हाफिज सईद ने भारत को धमकी भी दी थी। भारत को धमकी देते हुए ट्विटर पर हाफिज ने एक के बाद एक लगातार कई पोस्ट साझा किए और लिखा, भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने की बात खुद कबूली है हम उनको जल्द की इसका माकूल जवाब देंगे।

Related posts

सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के बाद अब नीति आयोग से भी हुई स्मृति ईरानी की छुट्टी

rituraj

असमः NRC से कोई भी भारतीय नहीं छूटेगा- प्रधानमंत्री मोदी

mahesh yadav

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई कहा,यशस्वी प्रधानमंत्री

mohini kushwaha