Breaking News featured खेल

हैदराबाद के आगे ढेर हुआ राजस्थान, 11 रन से चटाई धूल

05 19 हैदराबाद के आगे ढेर हुआ राजस्थान, 11 रन से चटाई धूल

जयपुर। सनराइजर्स हैदराबाद केन विलियमसन की अर्धशतकीय पारी और कुशल कप्तानी व गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 11 से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गई है। विलियमसन ने 43 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए तो वहीं एलेक्स हेल्स ने 39 गेंदों पर 45 रन टीम के लिए जोड़े। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़ते हुए 151 रन का स्कोर बनाया।

दूसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे ने 53 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए और आखिरी क्षण तक क्रीज पर बने रहे। इसके अलावा उनके साथ साझेदारी कर रहे संजू सैमसन ने 30 गेंदों पर 40 रन जोड़े। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान के बल्लेबाज हैदराबाद की धाकड़ गेंदबादी के आगे नहीं टीक पाए और पूरी टीम छह विकेट खोकर 140 रन पर ढेर हो गई और हैदराबाद ने ये मैच 11 रन से जीत लिया। 05 19 हैदराबाद के आगे ढेर हुआ राजस्थान, 11 रन से चटाई धूल

 

सनराइजर्स की ये लगातार तीसरी और कुल आठ मैचों में छठी जीत है और अब वह 12 अंक के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं रॉयल्स की ये सात मैचों में चौथी हार है और उसके छह अंक हैं। दोनों टीमों के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सनराइजर्स के लिये सिद्धार्थ कौल ने 23 रन देकर दो विकेट लिये जबकि संदीप शर्मा ने चार ओवर में केवल 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया। ट आठ से कम रहा। उधर रायल्स के गेंदबाजों ने भी आखिरी पांच ओवर में केवल 31 रन दिये और इस बीच चार विकेट चटकाए।

वहीं रहाणे इससे पहले तक सैमसन की पारी के दर्शक बने रहे। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी में रहाणे का योगदान 18 रन था। सैमसन के मिडविकेट पर कैच थमाने से यह साझेदारी टूटी। इंग्लैंड के दोनों धुरंधर बेन स्टोक्स (शून्य) और जोस बटलर (दस) आते ही पवेलियन लौट गये। इस सत्र में पहली बार गेंदबाज कर रहे यूसुफ पठान ने स्टोक्स का लेग स्टंप हिलाया जबकि राशिद खान ने बटलर को लांग आफ पर कैच देने के लिये मजबूर किया।

 

Related posts

Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान पेपर लीक मामले में ईडी ने कसा शिकंजा, RPSC के दो अधिकारी गिरफ्तार

Rahul

दिल्ली पुलिस ने किया इंडियन मुजाहिद्दीन के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी जुनैद को गिरफ्तार

Rani Naqvi

सपा-बसपा के वोट में योगी ने लगाई सेंध!, अति पिछड़े अति दलित को देंगे आरक्षण

lucknow bureua