Breaking News featured यूपी राज्य

सपा-बसपा के वोट में योगी ने लगाई सेंध!, अति पिछड़े अति दलित को देंगे आरक्षण

WhatsApp Image 2018 03 22 at 5.38.41 PM सपा-बसपा के वोट में योगी ने लगाई सेंध!, अति पिछड़े अति दलित को देंगे आरक्षण

लखनऊ। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा का उपचुनाव हारने के बाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा के वोटों में सेंध लगाने के लिए कमर कस ली है। सीएम ने राजनीतिक दांव खेलते हुए अति पिछड़ों और अति दलितों को आरक्षण देने की घोषणा की है। सीएम की इस घोषणा के बाद दलितों और पिछड़ो की राजनीति करने वाली सपा-बसपा को आगामी चुनाव में बड़ा झटका लग सकता है। सीएम ने विधानसभा में कहा कि इसको लेकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा। गुरुवार को विधानसभा में बजट सत्र को संबोधित करते हुए सीएम ने अति-पिछड़ों और अति दलितों को आरक्षण देने का फैसला लिया।WhatsApp Image 2018 03 22 at 5.38.41 PM सपा-बसपा के वोट में योगी ने लगाई सेंध!, अति पिछड़े अति दलित को देंगे आरक्षण

गौरतलब है कि योगी सरकार का ये फैसला बेहद अहम है, क्योंकि अब तक आरक्षण को लेकर विपक्ष बीजेपी के साथ-साथ आरएसएस को घेरता रहा है। कुछ महीनों पहले ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने आरक्षण पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि आरक्षण से अलगाव पैदा होता है इसलिए इसे खत्म कर देना चाहिए। इसके बाद बीएसपी चीफ मायावती, कांग्रेस से लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव तक ने इस टिप्पणी की तीखी आलोचना की थी। हालांकि वैद्य ने इसकी भी वकालत की थी कि जबतक गैरबराबरी है, तब तक आरक्षण जारी रहे।

Related posts

दुबई में लग्जरी लाइफ के सपने दिखाकर करवा देता था धर्म परिवर्तन, कई लड़कियों को बनाया शिकार

Shailendra Singh

अब आरएसएस की ओर से भाजपा का काम देखेंगे अरूण कुमार

Shailendra Singh

भीम आर्मी प्रमुख रावण का बयान कहा, भाजपा से मिला था चुनाव लडने का प्रस्ताव

mahesh yadav