featured देश राज्य

दिल्ली पुलिस ने किया इंडियन मुजाहिद्दीन के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी जुनैद को गिरफ्तार

delhi police

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिद्दीन के एक मोस्ट वॉन्टेड आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी का नाम जुनैद है। जुनैद 2008 की बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने जनैद पर 15 लाख का इनाम भी रखा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिद्दीन के इस संदिग्ध आतंकी को भारत नेपाल बार्डर से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इसका नाम जुनैद के अलावा आरिज भी है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अरिज खान को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि मूल रूप से जुनैद उर्फ आरिज यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है। एनआईए की टीम और अन्य जांच एजेंसियां लगातार उससे पूछताछ कर रही हैं।

delhi police
delhi police

बता दें कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आतंकी आरिज उर्फ जुनैद दिल्ली, अहमदाबाद, यूपी और जयपुर में हुए धमाकों में शामिल रहा है। उसके सिर पर NIA की तरफ से 10 लाख का ईनाम था और इसी तरह दिल्ली पुलिस ने उसके सिर पर 5 लाख का ईनाम घोषित कर रखा था। 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर स्थित बाटला हाउस में हुई मुठभेड़ में चार अन्य लोगों के साथ जुनैद भी मौजूद था। मुठभेड़ के दौरान वह वहां से भाग निकला था।

हालांकि इस घटना में इंडियन मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे और कई को गिरफ्तार किया गया था। अभियान के दौरान पुलिस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे एन्काउंटर स्पेशलिस्ट और निरीक्षक मोहन चंद शर्मा शहीद हो गए थे। बाटला हाउस मामले में निचली अदालत ने वर्ष 2013 में इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के आतंकवादी शहजाद अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। निचली अदालत के फैसले के खिलाफ उसकी याचिका उच्च अदालत में लंबित है।

Related posts

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई आर्थोस्कॉपी, खिलाड़ियों को मिलेगी राहत

Aditya Mishra

TokyoOlympics2020: पीवी सिंधु का कांस्य पदक पर कब्‍जा, राष्‍ट्रपति से लेकर सीएम योगी तक ने दी बधाई

Shailendra Singh

बदल गई सरकारी ऑफिस की शिफ्ट, जानिए क्या है नई टाइमिंग

Aditya Mishra