featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश में कॉन्स्टेबल की भर्ती के दौरान प्रशासन ने उम्मीदवारों के सीने पर लिखा एससी-एसटी

mp मध्य प्रदेश में कॉन्स्टेबल की भर्ती के दौरान प्रशासन ने उम्मीदवारों के सीने पर लिखा एससी-एसटी

घार। मध्य प्रदेश के पर्यटकों को लुभाने वाला विज्ञापन एमपी गजब है सबसे अजब है। बड़ा चर्चित हुआ था। अब लगता है कि हर मामले में हर राज्य का यही हाल है। अब देखिए नव आरक्षकों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान आरक्षित वर्ग के चयनित उम्मीदवारों के सीने पर ही उनके वर्ग अर्थात एससी-एसटी दर्ज कर दिया गया।

mp मध्य प्रदेश में कॉन्स्टेबल की भर्ती के दौरान प्रशासन ने उम्मीदवारों के सीने पर लिखा एससी-एसटी

वहीं धार जिले में पिछले दिनों आरक्षकों की भर्ती का अभियान चला और इन दिनों उनका स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है। यहां आए उम्मीदवारों की पहचान के लिए जिला अस्पताल ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के सीने पर ही उनका वर्ग दर्ज कर दिया गया है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने रविवार को आईएएनएस से चर्चा के दौरान बताया कि नव आरक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है, पिछली बार किसी तरह की चूक हो गई थी, इसके चलते अस्पताल प्रबंधन ने ऐसा किया होगा। उसके बावजूद ऐसा क्यों किया गया, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीने पर एससी-एसटी लिखे जाने की पुष्टि की है।

Related posts

योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव कार्यक्रम में भरी हुंकार, कहा अयोध्या को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

mahesh yadav

मॉनसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा में भारी हंगामा

Srishti vishwakarma

दिल्ली को जहरीले स्मॉग से बारिश ने दिलाई राहत, पीएम घटकर 140 पर पहुंचा

Breaking News