Breaking News featured मनोरंजन

…तो इसलिए राजनीति में नहीं टिक अमिताभ, जया बच्चन ने बताया यह कारण

amitabh ...तो इसलिए राजनीति में नहीं टिक अमिताभ, जया बच्चन ने बताया यह कारण

एक्ट्रेस जया बच्चन फिल्म जगत में अपने बेहतरीन करियर के बाद अब राजनीति में भी उनका सफर काफी अच्छा चल रहा है। हाल ही में समाजवादी पार्टी सांसद जया ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर बातें की। वहीं जब उनसे शहंशाह अमिताभ बच्चन के पॉलिटिकल करियर को लेकर सवाल किए गए तो उस पर भी उन्होंने खुलकर बात की।

 

amitabh ...तो इसलिए राजनीति में नहीं टिक अमिताभ, जया बच्चन ने बताया यह कारण
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (फाइल फोटो)

 

दरअसल हाल ही में वह इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम आइडिया एक्सचेंज में पहुंची थी। इस दौरान उनसे जब यह सवाल पूछा गया कि अमिताभ जी ने जल्द राजनीति क्यों छोड़ दी जबकि वह खुद लंबे समय से राजनीति में बनी हुई हैं? इसके जवाब में सपा सांसद ने बताया कि बिग बी ने भावुक होकर राजनीति ज्वाइन तो कर ली थी, लेकिन उन्हें इस बात का जल्दी ही एहसास हो गया थी कि वह राजनीति नहीं कर सकते हैं।

 

अभिनेत्री ने बताया कि अमिताभ ने तब कहा था कि वह राजनेताओं की तरह नहीं रह सकते हैं और न ही उनकी तरह बोल सकते हैं। जया ने कहा कि अमिताभ बहुत ही निजी जिंदगी जीने वाले इंसान हैं और जब किसी शख्स को सिनेमा और जनता के बीच, दो प्रोफेशन में काम करना पड़ता है तो उसका जीवन सतह पर आ जाता है।

 

सपा सांसद ने आगे बताया, अमिताभ बच्चन इसे हैंडल नहीं कर पा रहे थे। इसी वजह से उन्होंने राजनीति से अपने कदम पीछे खींच लिए थे। बता दें कि अमिताभ बच्चन और राजीव गांधी अच्छे दोस्त थे। जिस वजह से वह साल 1984 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे और उन्होंने इलाहाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। इन चुनावों में उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा को हराया था।

Related posts

यूपी में नकली कोरोना वैक्सीन यूनिट का हुआ भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

Neetu Rajbhar

जानिए कितनी शक्तिशाली है मिटिऑर और स्कैल्प मिसाइल, दुश्मन को दूर से ही मार गिराएंगी

Rani Naqvi

श्रावण मास में मंगलागौरी व्रत से दूर होंगी कई बाधाएं, जानिए कैसे

Aditya Mishra